बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा: खड़गे

बेरोजगारी के मुद्दे पर युवाओं को धोखा दिया जा रहा: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि भाजपा ने देश के युवाओं को धोखा दिया है क्योंकि वह साल दर साल विफल रही है।

खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”मोदी सरकार ने देश के युवाओं में बेरोजगारी को आजादी के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंचा दिया है। ऐसा कोई युवा नहीं है जिसे भाजपा ने धोखा न दिया हो। तमाम आँकड़े बताते हैं कि मोदी सरकार ने सालाना दो करोड़ नौकरियाँ देना तो दूर, साल दर साल युवाओं से नौकरियाँ छीन ली है।

उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में ही 31 लाख लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई हैं, जिनमें से 26 लाख महिलाएं हैं। खड़गे ने यह भी कहा कि देश में 32.06 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। उन्होंने कहा कि नौकरियों और बेहतर रोजगार में महिलाओं की भागीदारी घटकर सिर्फ 10 प्रतिशत रह गई है, जबकि 2021-22 में 25 वर्ष से कम उम्र के 42.3 प्रतिशत स्नातक बेरोजगार थे।

खड़गे ने कहा, ”पिछले एक साल में कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स के रोजगार में 17.5 फीसदी की कमी आई है। उन्होंने एक-एक पैसा बचाकर पढ़ाई की लेकिन भर्ती का मौका नहीं मिला। टूटी उम्मीदें, टूटे सपने, बर्बाद भविष्य, रोजगार की तलाश में भटकते बेबस युवा, कैसे जिएं जिंदगी। हमारे युवा मोदी सरकार के कुशासन में संघर्ष कर रहे हैं।

खरगे ने कहा कि दुख की बात है कि अपनी विफलता को स्वीकार करने के बजाय, भाजपा ने इस आपदा पर आंखें मूंद ली हैं। ‘अमृत काल‘ जैसे वाक्यांशों ने हमारे युवाओं के घावों पर केवल नमक छिड़का है। उन्होंने कहा, “युवाओं को अब मामलों को अपने हाथों में लेने और अपनी दुर्दशा के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराने की जरूरत है। वे बेहतर जानते हैं कि जो सरकार 10 वर्षों में रोजगार पैदा नहीं कर सकी, वह कभी ऐसा नहीं कर पाएगी। भविष्य की रक्षा के लिए, इस सरकार को बदलो।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles