जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज रविवार को छुट्टी मनाता था : पीएम मोदी

जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज रविवार को छुट्टी मनाता था : पीएम मोदी

झारखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने बयान के कारण सुर्ख़ियों में हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने भैंस, मटन, मछली, मंगलसूत्र, मुजरा के बाद अब रविवार के अवकाश को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि रविवार ईसाई समाज से जुड़ा है और हिंदू समाज से नहीं। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी मनाता था, ये परंपरा तब से शुरू हुई। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है।

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में झारखंड की संस्कृति और परंपराओं का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “मुझे एक साथी बता रहे थे कि लव जिहाद शब्द पहली बार झारखंड में आया। झारखंड वालों ने ये शब्द दिया है। हमारे देश में रविवार को छुट्टी होती है। जब अंग्रेज यहां राज करते थे तो ईसाई समाज छुट्टी (रविवार को) मनाता है, ये परंपरा तब से शुरू हुई।” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में रविवार की छुट्टी को बदलकर शुक्रवार की छुट्टी की जा रही है, पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान पर कहा कि प्रधानमंत्री को अब रविवार से भी आपत्ति है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘रविवार की छुट्टी ईसाइयों के प्रभाव से शुरू हुई है, ये हिंदू संस्कृति में नहीं है। पूरा देश, पूरा विश्व फिर हँस रहा है। …मोदी जी, जो बेरोज़गार हैं, वो संडे को भी बेरोज़गार हैं और मंडे को भी; पेट्रोल की क़ीमत संडे को भी सौ रुपये की होती है और मंडे को भी। क्या ये आपकी प्राथमिकताएँ हैं?’

पवन खेड़ा ने कहा, ‘आपकी प्राथमिकताएँ पिछले दस साल से ग़लत हैं। अब आप जाते-जाते फिर से ये साबित करते जा रहे हो कि आपकी प्राथमिकताओं का अंदेशा आपको 10 साल तक नहीं हुआ। इसलिए आज देश इस स्थिति में है। चलिए, अब आपको बहुत आराम करने का समय मिलेगा। थक गए हो। आराम कीजिए। आप जब भी मुँह खोलते हैं, लोग आश्वस्त हो जाते हैं, कि आपको अब आराम की ज़रूरत है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles