पश्चिम बंगाल: भाजपा का एक और विधायक टीएमसी में शामिल

पश्चिम बंगाल: भाजपा का एक और विधायक टीएमसी में शामिल.

पश्चिम बंगाल में भाजपा विधायक एक एक कर के टीएमसी में शामिल हो रहे हैं पिछले हफ्ते भी दो विधायकों ने भाजपा को छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया था आज भी कालियागंज से विधायक सौमेन रॉय ने भाजपा को झटका देते हुए तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया। बता दे कि रॉय पहले भी टीएमसी में ही थे और वो चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

ग़ौर तलब है कि एक हफ्ते के अंदर भाजपा के दो विधायकों ने टीएमसी का दामन धाम लिया है। इससे पहले 30 अगस्त को बिष्णुपुर से विधायक तन्मय घोष ने टीएमसी का दमान थमते हुए कहा था कि वो ‘घरवापसी’ कर रहे हैं। सौमेन रॉय के टीएमसी में शामिल होने के बाद विधानसभा में भाजपा विधायकों की संख्या घटकर 71 रह गई है।

एएनआई के अनुसार चार भाजपा विधायकों के टीएमसी में शामिल होने के बाद भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी का कहना है कि जिन जिन लोगों ने भाजपा को छोड़ कर किसी दूसरी पार्टी को ज्वाइन किया है उनको लीगल नोटिस भेजा गया है। उन्होंने कहा कि रॉय, तन्मय घोष और बिश्वजीत दास जैसे नेताओं ने टीएमसी का दामन तो थाम लिया लेकिन अभी तक विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया है। मुकुल रॉय की सदस्यता को तो खत्म कराने के लिए भाजपा हाई कोर्ट का भी रुख कर चुकी है।

बता दें कि टीएमसी ने भाजपा को ऐसे समय में ज़ोरदार झटका दिया है जब इसी महीने के आखिर में वहां उपचुनाव होने वाले हैं । इनमें पश्चिम बंगाल की भवानीपुर सीट भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles