हमने सरकार के साथ बातचीत का दरवाजा खोल रखा है: किसान नेता
अपनी मांगों को लेकर ‘दिल्ली-चलो’ मार्च के तहत पंजाब से निकले किसानों के आंदोलन का आज दूसरा दिन है। इससे पहले मंगलवार को पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर जबरदस्त तनाव देखने को मिला। किसानों के जत्थे को पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया और धीरे-धीरे हालात बिगड़ गए। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए बड़ी संख्या में आंसू गैस के गोले छोड़े।
किसान आंदोलन के दूसरे दिन किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपनी बात रखी। किसान नेता सरवन सिंह ने कहा है कि हमारी मांग है कि किसान मजदूर का कर्ज खत्म कीजिए। हम चाहते हैं सरकार बल प्रयोग हटाए, हमें अपनी बात रखने दीजिए। उन्होंने कहा, “किसानों को अपनी बात रखने देना चाहिए। लोकल लोगों का हम लोगों को बहुत सपोर्ट है। हम लोगों का प्रर्दशन आगे भी जारी रहेगा। सरकार हमें रास्ता दे। हम लोग कोशिश करेंगें कि हिंसक रास्ते से बचा जाए।
वहीं ख़बर आ रही है कि, सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) समेत तमाम मुद्दों को लेकर दिल्ली कूच कर रहे किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है। सरकार किसानों की तरफ से बातचीत का प्रस्ताव आने का इंतजार कर रही है। इससे पहले किसान नेता सरवन सिंह ने कहा था कि उन्होंने सरकार के साथ बातचीत का दरवाजा खोल रखा है। सरवन सिंह के मुताबिक, सरकार जब चाहे तब बात कर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि किसानों का प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहेगा।
उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, “हमारी तरफ से ये आंदोलन बिल्कुल शांतिपूर्ण रहेगा। सरकार चाहे हम पर लाठियां बरसाए, भले ही गोली मार ले। हमें किसी पार्टी का सपोर्ट नहीं है। कोई कांग्रेस सपोर्ट नहीं है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितना बीजेपी को। ये नीतियां तो कांग्रेस लेकर आई थी।
किसान नेता ने आगे कहा, “हमने पूरी कोशिश की कि कोई न कोई इस तरह का निर्णय हो जाए जिससे कि हम सरकार के साथ टकराव के साथ बच जाएं लेकिन ऐसी स्थिति नहीं बन पाई। हरियाणा के किसानों को डराया जा रहा है।अब ऐसा लगता है कि पंजाब और हरियाणा देश के राज्य नहीं बल्कि कोई इंटरनेशनल बॉर्डर बन गए हों।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा