लखीमपुर खीरी केस में पीड़ित परिवारों को पैसे नहीं न्याय चाहिए: प्रियंका

लखीमपुर खीरी केस में पीड़ित परिवारों को पैसे नहीं बल्कि न्याय चाहिए: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाराणसी दौरे पर किसान न्याय रैली को संबोधित करते हुए यूपी की योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस नेता प्रियंका ने अपने संबोधन में कहा कि लखीमपुर खीरी केस में पीड़ित परिवारों को पैसे नहीं बल्कि न्याय चाहिए.

प्रियंका गाँधी ने कहा कि यूपी का हाल ऐसा है कि यहाँ पर पीड़ित किसान परिवारों को इंसाफ की कोई उम्मीद नहीं है. कांग्रेस महासचिव ने यूपी सरकार पर कर करारा प्रहार करते हुए कहा कि योगी सरकार ने कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों पर ही कार्रवाई की.

कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी ने हाथरस कांड पर बोलते हुए कहा कि आप सभी देख लीजिये अभी तक हाथरस केस में भी यूपी सरकार ने न्याय नहीं किया है.

कांग्रेस महासचिव ने प्रियंका गाँधी ने कहा कि किसान के बेटे ही सीमा पर देश की हिफाजत भी कर रहे हैं. देश को आजादी भी न्याय के सिद्धांत के आधार पर ही मिली है. तमाम कृषि उपकरणों पर जीएसटी लगाने से भी किसान परेशान हुए हैं. देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर पहुंच गई है.

बता दें कि दौरे की शुरुवात उन्होंने बनारस के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करके की, जहां मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने पूजा अर्चना की. वो दुर्गा मंदिर भी गईं.

ग़ौर तलब है कि पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में कांग्रेस की न्याय रैली ऐसे समय हो रही है, जब लखीमपुर खीरी कांड का मुद्दा सुर्खियों में है.

माना जा रहा है कि प्रियंका गांधी किसान न्याय रैली में किसानों से जुड़े मुद्दे पर यूपी औऱ केंद्र की सरकार को घेरेंगी. साथ ही लखीमपुर खीरी मामले को लेकर भी किसानों से जुड़ी समस्याओं पर अपनी बात रखेंगी.

प्रियंका गांधी लखीमपुर खीरी कांड के बाद सबसे पहले वहां पहुंचने वाली नेता थी लेकिन यूपी पुलिस ने उन्हें लखीमपुर खीरी के पहले ही सीतापुर जिले के हरगांव में गिरफ्तार कर लिया गया था. प्रियंका गांधी वहां करीब दो दिन हिरासत में रही थीं. बाद में प्रियंका औऱ राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लखीमपुर खीरी में पीड़ित किसान परिवारों से मुलाकात की.

प्रियंका गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और यूपी चुनाव में पार्टी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक भूपेश बघेल भी हैं. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा भी उनके साथ सुबह 10 बजे नई दिल्ली हवाई अड्डे पर उनके साथ थे, जहां से वो किसान न्याय रैली को संबोधित करने के लिए रवाना हुईं.

 

popular post

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *