2024 की तैयारियों के लिए 4-5 दिन में UP कांग्रेस को मिलेगी नई टीम: अजय राय
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश कांग्रेस दिवाली तक नई कार्यकारिणी बनाने की तैयारियां कर रही है। दावेदार कार्यकारिणी की लिस्ट में नाम की मौजूदगी को लेकर पार्टी दफ्तर के चक्कर काट रहे हैं। यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का दावा है कि सब कुछ ठीक रहा तो 4-5 दिन में नई टीम की घोषणा हो जाएगी।
उत्तरप्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखकर किया जाएगा। जिससे कि प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए जमीन मजबूत की जा सके। यूपी कांग्रेस कमेटी में 115 से 120 सदस्य हो सकते हैं। जिनमें हर जिले के लिए एक सचिव नामित होगा, जिस पर युवा और संघर्षशील कार्यकर्ता को तवज्जो दी जाएगी. वहीं 5 से 6 जिलों पर एक महासचिव होगा।
कांग्रेस में हाल में ही कई दूसरे दलों के नेताओं को शामिल किया है। ये नेता अपने समाज के प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। साथ ही पूर्व की पार्टी में संगठन में भी महत्वपूर्ण पद पर थे। ऐसे में कांग्रेस इन नेताओं को भी संगठन में पद देकर संबंधित समाज को संदेश दे सकती है। यही वजह है कि कार्यकर्ता,पद के लिए पार्टी दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं।
इस पर भी 50 साल से कम उम्र के सदस्य को तवज्जो दी जाएगी। वहीं मंडलवार संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी एक-एक उपाध्यक्ष को मिलेगी। उपाध्यक्ष पद पर अनुभवी, पार्टी की रीति नीति की बारीकी से जानकारी रखने वाले वरिष्ठों को आगे किया जाएगा। इन सबकी मॉनिटरिंग के लिए पहले से पांच जोनों में प्रांतीय अध्यक्ष और 5 राष्ट्रीय महासचिव तैनात हैं।
यूपी कांग्रेस के मीडिया संयोजक अंशु अवस्थी के मुताबिक नए प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बेहतर, संतुलित और हर वर्ग के प्रतिनिधत्व को ध्यान में रखकर प्रदेश टीम बनेगी। इसमें उदयपुर में पास रेज्युलेशन को भी लागू किया जाएगा। इसके अनुसार 50 फीसद पदों पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के सदस्यों से भरने का सुझाव दिया गया है। इसके साथ ही महिलाओं और युवाओं की भागीदारी भी सुनिश्चित की गई। कुल पदों में से 50 फीसद पर 50 साल के कम उम्र के कार्यकर्ताओं को तरजीह मिलेगी।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा