उद्धव ठाकरे का भाषण ‘रुदाली’ जैसा था: फडणवीस
शिवसेना (यूबीटी) और मनसे की संयुक्त ‘मराठी विजय रैली’ के जरिए ठाकरे बंधुओं की एकता ने महाराष्ट्र की सियासत को गर्मा दिया है। सत्ताधारी पक्ष की ओर से इस पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे के भाषण को ‘रुदाली’ (शोक गीत गाने वाली स्त्री) कहकर तंज कसा।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोलापुर में पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मैं राज ठाकरे का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने उद्धव ठाकरे के साथ मंच साझा करने का श्रेय मुझे दिया। अगर मेरी वजह से दोनों भाई साथ आए हैं, तो इसका मतलब है कि मैं उन्हें अलग करने वाला नहीं था। वे आपस में झगड़कर अलग हुए थे। राज ठाकरे को बाहर उद्धव ठाकरे ने ही निकाला था।”
फडणवीस ने कहा, “अगर अब वे फिर साथ आए हैं तो यह अच्छी बात है। लेकिन वरली का कार्यक्रम ‘विजय उत्सव’ नहीं बल्कि ‘रुदाली’ का रोना-धोना था। इसमें सिर्फ सत्ता की गुहार थी — मुझे सरकार वापस दीजिए, बीएमसी दीजिए, महाराष्ट्र दीजिए। मराठी भाषा या संस्कृति की कोई बात नहीं हुई। उन्हें मराठी भाषा, संस्कृति या मराठी आदमी से कोई सरोकार नहीं है।”
इसके जवाब में शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, “ठाकरे बंधुओं को एकसाथ देखकर फडणवीस डर गए हैं।” रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, “जनता सब समझती है, तभी तो कल भारी संख्या में वहां पहुँची। जनता जानती है कि आप (फडणवीस) कितने झूठे हैं। लाखों लोग सिर्फ मराठी मुद्दे पर आए थे। यह देखकर आप घबरा गए। ठाकरे बंधुओं से आप डर गए हैं, यह अब सबको दिख रहा है।”
राउत ने कहा, “रुदाली कौन है, यह सब देख रहे हैं। अब आपकी रुदाली शुरू हो चुकी है।” उन्होंने सवाल उठाया कि, “एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस एक साथ क्यों आए? कौन-सी बड़ी विचारधारा लेकर आए हैं? अगर आप कह रहे हैं कि दोनों भाई राजनीति के लिए साथ आए हैं, तो हम भी राजनीति के लिए ही साथ आए हैं। मराठी हित की राजनीति के लिए।”
भाषा विवाद पर राउत ने कहा, “दक्षिण भारत की राज्यें सालों से इस मुद्दे पर लड़ रही हैं। उनका यह कहना कि हिंदी थोपना नहीं चाहिए, नया नहीं है। लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि हम हिंदी नहीं बोलेंगे। हम हिंदी बोलेंगे, और महाराष्ट्र में किसी को हिंदी बोलने से नहीं रोका जाएगा।”


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा