आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन

आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन

लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण के नामांकन की 27 मार्च को आखिरी तारीख है. पहले चरण में 102 सीटों पर वोट पड़ेंगे। इनके साथ ही अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम विधानसभा चुनाव के लिए भी वोट डाले जाएंगे। पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी।

इस दिन 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 27 मार्च को 20 राज्य और केंद्र प्रदेशों में नामांकन की आखिरी तारीख है। बिहार में त्योहारों के चलते नामांकन की आखिरी तारीख 28 मार्च है। नागपुर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, पीलीभीत से जितिन प्रसाद नामांकन करेंगे। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।

उत्तर प्रदेश की 8 संसदीय क्षेत्रों सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना (सुरक्षित), मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। पहले चरण में संजीव बालियान, इकरा हसन, जितिन प्रसाद, एस टी हसन, राघव लखनपाल और इमरा मसूद जैसे राजनीतिक चेहरों पर दांव लगा रहेगा।

केंद्रीय मंत्री संजीव कुमार बालियान सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के 42 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके पहले 22 मार्च को 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। हालांकि रामपुर और मुरादाबाद में नामांकन के आखिरी दिन सपा की उठा-पटक देखने को मिली।

सहारनपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने राघव लखनपाल पर भरोसा जताया है। वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन की तरफ से इमरान मसूद को, जबकि बसपा की तरफ से माजिद अली को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कैराना हॉट सीट पर बीजेपी के प्रदीप कुमार के मुकाबले सपा गठबंधन से इकरा हसन मैदान में रहेंगी। यहां मायावती ने श्रीपाल सिंह को टिकट दिया गया है।

मुजफ्फरनगर संसदीय सीट से बीजेपी के संजीव बालियान, सपा गठबंधन के हरेंद्र मलिक और बसपा से दारा सिंह प्रजापति लड़ेंगे। बिजनौर सीट पर चंदन चौहान रालोद बीजेपी गठबंधन से, सपा-कांग्रेस की तरफ से दीपक सैनी और बसपा से चौधरी विजेंद्र सिंह रहेंगे। नगीना सुरक्षित सीट पर बीजेपी से ओम कुमार, सपा गठबंधन की तरफ से मनोज कुमार, बसपा से सुरेंद्र पाल सिंह लड़ेंगे।

मुरादाबाद से सर्वेश सिंह को बीजेपी ने टिकट दिया गया है। वहीं सपा ने डॉ. एसटी हसन को टिकट दिए जाने के बाद प्रत्याशी बदलकर रुचिवीरा को मैदान में उतारा गया है। इरफान सैफी बसपा से मैदान में हैं। रामपुर सीट पर बीजेपी से घनश्याम लोधी के मुकाबले सपा और कांग्रेस गठबंधन की तरफ से जीशान खां को टिकट दिया गया है।

वहीं पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट काटकर बीजेपी ने जितिन प्रसाद को, सपा गठबंधन की तरफ से भगवत सरन गंगवार और बसपा से अनीस अहमद खां फूल बाबू को मैदान में उतारा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles