यूसुफ पठान को टीएमसी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया
पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया। इस बार पार्टी ने जहां कुछ मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं तो वहीं और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान तथा कीर्ति आजाद जैसे कई नए चेहरे भी चुनावी मैदान में उतारे हैं।
युसूफ को पश्चिम बंगाल की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उन्हें बरहामपुर लोकसभा सीट से टिकट दी है। यूसुफ पठान का सामना कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी से होगा। टीएमसी ने लोकसभा के सीटों के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। जिसमें यूसुफ पठान का नाम शामिल है।
टीम इंडिया के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मैच खेल चुके यूसुफ पठान अपने तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे। उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक के साथ वनडे में 810 रन बनाए है। वही, इस फॉर्मेट में 33 विकेट लिए हैं। इसके अलावा 22 टी20 मुकाबलों में उन्होंने 236 रन बनाने के साथ 13 विकेट झटके हैं। युसूफ आईपीएल में 174 मैच खेल चुके हैं।
ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल की सभी 42 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर दी है। बहरामपुर से कांग्रेस के दिग्गज नेता अधीर रंजन चौधरी चुनाव लड़ते रहे हैं। ऐसे में इस बार बहरामपुर से अधीर रंजन का मुकाबला युसूफ पठान से होगा। टीएमसी ने बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से महुआ मोइत्रा को फिर से उम्मीदवार बनाया है।
ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ेगी। इसके साथ ही असम, मेघालय में भी चुनाव लड़ेगी। वहीं यूपी में भी एक सीट पर चुनाव लड़ने को लेकर अखिलेश यादव से बातचीत चल रही है। टीएमसी उम्मीदवारों की घोषणा ‘इंडिया’ गठबंधन के लिए एक गुगली की तरह है, जिसमें कांग्रेस और तृणमूल एक साथ हैं। माना जाता है कि तृणमूल ने कांग्रेस को बहरामपुर और एक अन्य सीट की पेशकश की थी, लेकिन दोनों पार्टियां सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत नहीं हो सकी।