इस बार राजस्थान विधान सभा का चुनाव भारत-पाकिस्तान मैच जैसा है: बालकनाथ
राजस्थान विधानसभा चुनाव में अलवर जिले की तिजारा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं सांसद बाबा बालकनाथ का एक और विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने इस चुनाव की तुलना भारत-पाकिस्तान मैच से करते हुए यह बयान दिया। बाबा बालकनाथ ने कहा कि यह चुनाव भारत पाकिस्तान मैच की तरह है. जिस तरह एक-एक रन के लिए खिलाड़ी मेहनत करता है उसी तरीके से आपको एक-एक वोट के लिए मेहनत करनी होगी। मौका लगे तो छक्का जरुर लगाना।
राजस्थान विधानसभा में मुख्य रूप से अब तक विकास और भ्रष्टाचार मुद्दा रहा है लेकिन बीच-बीच में धर्म से जुड़े मुद्दे भी उठते रहे हैं। अब तिजारा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और सांसद बाबा बालकनाथ का एक विवादित बयान सामने आया है। सामने आये एक वीडियो में उन्हें राजस्थान में विधानसभा चुनाव-2023 की तुलना भारत-पाकिस्तान के मैच से किया है।
उन्होंने कहा “यह इस बार भारत-पाकिस्तान मैच जैसा है। यह सिर्फ जीत की लड़ाई नहीं है, यह मतदान प्रतिशत की भी लड़ाई है।”उन्होंने कहा ,‘‘वे ‘कबिला’ एकजुट हो गए हैं और हमें मतदान प्रतिशत के साथ उनकी योजनाओं को हराना है ताकि भविष्य में वे कभी भी एकजुट होने और हमारे सनातन धर्म को हराने की साजिश करने की हिम्मत न करें।”
तिजारा विधानसभा सीट मुस्लिम बहुल है। कांग्रेस ने यहां से इमरान खान को प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में राजनैतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा की कोशिश यहां धर्म के आधार पर ध्रवीकरण किया जाये। ऐसा होने से भाजपा के लिए जीत की राह आसान हो सकती है। बाबा बालकनाथ योगी पहले भी कई मौके पर ऐसे बयान दे चुके हैं जिसपर काफी विवाद हो चुका है। वर्ष 2017 में महंत चांदनाथ के निधन के बाद वर्ष 2018 में बाबा बालकनाथ को नाथ संप्रदाय के मस्तनाथ मठ का महंत बनाया गया था।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते एक नवंबर को राजस्थान के तिजारा में हमास पर इजरायल के हमले की तारीफ की थी। सांसद बाबा बालकनाथ के नामांकन के मौके पर यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने यहां बजरंगबली की भी चर्चा करते हुए कहा था कि तालिबानी मानसिकता का उपचार तो बजरंगबली की गदा ही है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा