सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार! गिरफ्तारी के बजाए समान भेज कर क्यों काम चलाया जा रहा है?

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार! गिरफ्तारी के बजाए समान भेज कर क्यों काम चलाया जा रहा है?

लखीमपुर खीरी मामले में देश की सर्वोच्च अदालत ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को फटकार लगाते हुए कहा है कि अदालत उत्तर प्रदेश द्वारा की जा रही जाँच से संतुष्ट नहीं है। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने न्यायालय ने लखीमपुर खीरी मामले की जाँच की ज़िम्मेदारी किसी और जाँच एजेंसी को सौंपने की भी बात कही है।

बता दें कि आज लखीमपुर खीरी मामले के हो रही सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील हरीश साल्वे से पूछा कि अब तक अभियुक्त को गिरफ़्तार क्यों नहीं किया गया। जिसका जवाब देते हुए साल्वे ने कहा कि मुख्य आरोपी को पेश होने का नोटिस भेजा गया है जिस पर मुख्य न्यायाधीश ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा कि क्या अन्य हत्या के मामलों में भी अभियुक्तों के साथ ऐसा ही व्यवहार होता है? गिरफ्तारी करने के बजाए समन भेजकर काम चलाया जाता है?

ग़ौर तलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए यह भी पूछा कि “अगर किसी आम आदमी ने हत्या की होती, तो भी इसी तरह से जांच की जाती? आखिर हम लोगों को क्या संदेश दे रहे हैं।” इस बात का जवाब देते हुए यूपी सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील हरीश साल्वे ने कहा, “मैं समझ रहा हूं कि जजों के मन में क्या है, कल तक सारी कमियां दूर कर ली जाएंगी।” बावजूद इसके, मुख्य न्यायाधीश ने पूछा कि क्या इस मामले में सीबीआई की सिफारिश की गई? उनके अनुसार जांच में लोकल फील्ड अधिकारीयों को लगाया गया है और ये दिक्कत की बात है।

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का कहना है कि सीबीआई भी इसका कोई हल नहीं है, शायद ऐसा इसलिए क्योंकि वो केंद्र के अंतर्गत आती है। सर्वोच्च न्यायलय ने कहा ही कि 20 अक्टूबर को यह मामला लिस्ट में सबसे पहले लिया जाएगा।

बता दें कि लखीमपुर खीरी के पास स्थित तिकुनिया में किसान आंदोलन में कुछ दिन पहले 8 लोगों की हत्या कर दी गई। इसमें से 4 आंदोलनकारी किसान थे, जिन्हें गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा ने अपनी गाड़ी से कुचलकर मार डाला था।

मंत्री के बेटे आशीष अब तक फरार है। सवाल उठता है कि अगर अभियुक्त इस तरह से गायब होगा तो सबूतों को मिटाने और पीड़ितों को मैनेज करने का डर बना रहेगा। इस मामले में तो मुख्य अभियुक्त खुद देश के गृह राज्य मंत्री का बेटा है, ऐसा सब करने के लिए उसके पास पॉवर भी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles