इज़रायल पर मिसाइल हमला करने वाले जनरल को तमग़ा-ए-फतह से नवाज़ा गया 

इज़रायल पर मिसाइल हमला करने वाले जनरल को तमग़ा-ए-फतह से नवाज़ा गया 

ईरान की सशस्त्र सेनाओं के कमांडर इन चीफ आयतुल्लाह ख़ामेनेई ने इस्लामिक रिवॉल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अमीर अली हाजी ज़ादेह को तमग़ा-ए-फतह से नवाजा है। ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार, सुप्रीम लीडर ख़ामेनेई ने एक विशेष समारोह में कमांडर जनरल हाजी ज़ादेह को यह सम्मान प्रदान किया।

पासदार-ए-इंकलाब की एयरोस्पेस फोर्स के कमांडर अमीर अली को यह तमगा इज़रायल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला करने पर दिया गया, जिसे ऑपरेशन “True Promise” यानी सच्चा वादा नाम दिया गया था।

गौरतलब है कि ईरान में तमग़ा-ए-फतह इस्लाम के योद्धाओं और उनके साहसिक अभियानों का प्रतीक माना जाता है। यह तमगा खजूर के तीन पत्तों, खुर्रमशहर की ग्रैंड मस्जिद के गुंबद और इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान के झंडे पर आधारित है। आयतुल्लाह की वेबसाइट के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने IRGC के एयरोस्पेस कमांडर को इज़रायल पर इस्लामिक रिपब्लिक के मिसाइल हमलों के लिए इस सम्मान से नवाजा है।

62 वर्षीय जनरल अमीर अली हाजी ज़ादेह 2009 में स्थापित पासदार-ए-इंकलाब की एयरोस्पेस फोर्स की शुरूआत से ही इसका नेतृत्व कर रहे हैं। तेहरान में हमास के नेता इस्माइल हनिया और उसके बाद बेरूत में हसन नसरल्लाह की शहादत के बाद, ईरान ने इस्राइल से बदला लेने के लिए बड़ी संख्या में बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ईरान ने कल सुबह तक के लिए अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी थीं लेकिन आज उन्हें बहाल कर दिया है। ईरान के सबसे बड़े ऑयल टर्मिनल को निशाना बनाए जाने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles