‘गठबंधन विधानसभा के लिए नहीं लोकसभा के लिए था, यह पहले तय होना चाहिए था: उमर अब्दुल्ला
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव के बाद जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम एक दूसरे के खिलाफ ही लड़ रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस कह रही है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ है। ऐसा है तो कारगिल में जो हुआ उसका क्रेडिट गठबंधन इंडिया को क्यों दिया गया। मैं चाहता हूं कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद खटास को दूर करें ताकि लोकसभा चुनाव में हमारा प्रदर्शन अच्छा रहें।
बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल दलों की एकजुटता को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने रविवार (5 नवंबर) को पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, ”लोकसभा चुनाव को लेकर 27-28 पार्टी ने एकजुट होने का निर्णय लिया है। अभी हम पांच राज्यों के चुनाव में व्यस्त हैं। ये चुनाव खत्म होते ही एक बार फिर से हम जुट जाएंगे।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’में शामिल नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”गठबंधन विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग के लिए नहीं करना था तो पहले से साफ कर देते। मीटिंग में बार-बार बात उठी कि क्या विधानसभा चुनाव में गठजोड़ होगा। इसको लेकर फैसला नहीं हुआ। इसका नतीजा है कि मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में गठबंधन ‘इंडिया’ की पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं।
बता दें कि यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर गठबंधन को धोखा देने का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि वो नहीं चाहती है कि छोटे दल उसके सहयोगी बने। उन्होंने मध्य प्रदेश के निवाड़ी में कहा, ”मैं जनता को कांग्रेस और बीजेपी से इसलिए सावधान कर रहा हूं क्योंकि राज्य में दोनों दलों ने सरकार बनाई है, लेकिन गरीब और किसानों की जो तस्वीर बदलनी चाहिए थी वो नहीं बदली है। आज भी गरीबी है, भुखमरी है, बेरोजगारी है।
अखिलेश यादव ने हाल ही में दावा किया था कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पू्र्व सीएम ने हमारे साथ मीटिंग की। इस दौरान छह सीटों पर बात बनी, लेकिन एक भी सीट नहीं दी गई। मुझे पता होता कि लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन है तो मैं बैठक नहीं करता। यूपी में इसका ध्यान रखा जाएगा।
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की एकजुटता पर उठ रहे सवाल को लेकर बीजेपी लगातार तंज कस रही है। हाल ही में मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि दिल्ली में दोस्ती चल रही है और राज्यों में कुश्ती कर रहे हैं। ऐसे में इनका नाटक ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।


popular post
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा