निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें

देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपनी रणनीति तैयार करने में जुटी है। चुनाव में लगभग एक साल का वक्त है, लेकिन बीजेपी में अभी से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने लगी है। कहा जा रहा है कि बीजेपी अपने उन मंत्रियों को चुनावी मैदान में उतार सकती हैं, जिन्होंने पहले कभी चुनाव नहीं लड़ा है।

ऐसे नेताओं की लिस्ट में विदेश मंत्री एस जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का नाम भी शामिल है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐलान करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, हालांकि, अभी यह तय नहीं हुआ है कि वे कहां से चुनाव लड़ेंगे।

निर्मला सीतारमण और जयशंकर कहाँ से लड़ेंगे इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह अभी तक तय नहीं हुआ है कि वे कहां से लड़ेंगे, चाहे वह कर्नाटक में हो या किसी अन्य राज्य में लेकिन दोनों का लोकसभा चुनाव लड़ना तय है। कोयला और खान विभाग के मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि दोनों नेताओं के चुनाव लड़ने से पार्टी को उन क्षेत्रों में बड़ा फायदा होगा जहाँ हमें ज्यादा चुनौती मिली है।

बता दें कि निर्मला सीतारमण फिलहाल कर्नाटक से ही राज्यसभा की सदस्य हैं, जबकि एस जयशंकर गुजरात से राज्यसभा भेजे गए थे। विदेश मंत्री एस जयशंकर राजनयिक रह चुके हैं। 2015 में वह विदेश सचिव के पद पर तैनात थे। वहीं, 2019 में उन्हें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्रालय सौंपा गया और पार्टी ने उन्हें गुजरात से राज्यसभा का टिकट दिया था।

दूसरी ओर सीतारमण ने 2008 में बीजेपी जॉइन की थी और वह 2014 तक पार्टी की प्रवक्ता रहीं। मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें जूनियर मंत्री बनाया गया था। उस समय उन्हें आंध्र प्रदेश से राज्यसभा भेजा गया था। इतना ही नहीं उन्होंने 2017 से 2019 के बीच देश के रक्षामंत्री का पदभार संभाला। वहीं, अरुण जेटली के निधन के बाद मोदी सरकार ने उन्हें वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंप दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles