सपा ने 16 लोकसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान

सपा ने 16 लोकसभा उम्मीदवारों का किया ऐलान

INDIA अलायंस के प्रमुख दल कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे की बातचीत के बीच समाजवादी पार्टी ने यूपी की 16 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। इस लिस्ट में 16 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। इसमें डिंपल यादव, धर्मेंद्र यादव और शफीकुर्रहमान बर्क जैसे पार्टी के बड़े नेताओं की सीटों का ऐलान किया गया है।

पूर्व सीएम और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को मैनपुरी से टिकट दिया गया है। डिंपल मैनपुरी से मौजूदा सांसद हैं, जबकि धर्मेंद्र यादव बदायूं से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क को टिकट दिया है। वह भी इसी सीट से सांसद हैं। इसी तरह लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा, उन्नाव से अनु टंडन और गोरखपुर से काजल निषाद को उम्मीदवार बनाया गया है।

लिस्ट के अनुसार, एटा से देवेश शाक्य, खीरी से उत्कर्ष वर्मा, धौरहरा से आनंद भदौरिया, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य को उम्मीदवार बनाया गया है। इनके अलावा अकबरपुर से राजाराम पाल, बांदा से शिवशंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अम्बेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी उम्मीदवार बनाया गया है।

जातीय गणित के हिसाब से देखें तो एसपी की पहली लिस्ट में 11 ओबीसी, 1 मुस्लिम, 1 दलित, 1 ठाकुर, 1 टंडन और 1 खत्री उम्मीदवार शामिल हैं। ओबीसी उम्मीदवारों में 4 कुर्मी, 3 यादव, 2 शाक्य, 1 निषाद और 1 पाल समुदाय से है। लिस्ट में एसपी ने अयोध्या सीट से दलित वर्ग के पासी उम्मीदवार को टिकट दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles