महाराष्ट्र में “इंडिया गठबंधन” में सीट- शेयरिंग का फार्मूला तय

महाराष्ट्र में “इंडिया गठबंधन” में सीट- शेयरिंग का फार्मूला तय

महाराष्ट्र में I.N.D.I.A अलायंस यानी कि महाविकास आघाडी (MVA) के घटक दलों के बीच का सीट शेयरिंग का फॉर्मूला सामने आया है। इसके अनुसार 2024 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को 20 और शिवसेना को 18 सीटें मिल सकती है। शरद पवार के लिए 10 सीटें छोड़ने पर विचार हो रहा है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। सूत्रों की मानें तो मोटे तौर पर इस फॉर्मूले पर सहमति बन गई है, लेकिन अभी बातचीत पूरी नहीं हुई है।

गठबंधन में शामिल प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) दो और राजू शेट्टी की पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ सकती है। महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं। सीट शेयरिंग को लेकर गुरुवार (29 फरवरी) को शरद पवार के आवास पर मुंबई में तीनों दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई. इसी में सीट शेयरिंग पर सहमित बनी है।

कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि हमारा मानना है कि ‘20,18,10’ फॉर्मूला सभी के लिए फायदेमंद होगा और इससे सभी को खुश रहना चाहिए। बड़ा मुद्दा यह तय करना है कि कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और हम इसे हल करने की कोशिश कर रहे हैं। नेता ने बताया कि एक दर्जन सीटें ऐसी हैं, जहां सहयोगी दलों की ओर से प्रतिस्पर्धी दावेदारी है।

ज्यादातर पर विवाद कांग्रेस द्वारा उन सीटों पर दावा करने से संबंधित हैं जो 2019 में विभाजन से पहले शिवसेना के पास थीं। सेना के 13 सांसद हैं जो शिंदे खेमे में शामिल हो गए हैं और कांग्रेस इनमें से कई सीटों पर लड़ने की इच्छुक है।

कांग्रेस को आवंटित की गई 20 सीटों में से पार्टी अपने कोटे से दो सीटें वंचित बहुजन अघाड़ी (वीबीए) के प्रकाश अंबेडकर और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (एसएसएस) के राजू शेट्टी जैसे संभावित सहयोगियों के लिए अलग रखने को तैयार है।

अगर प्रकाश अंबेडकर महा विकास आघाडी गठबंधन में शामिल होने का फैसला करते हैं तो वीबीए के लिए अकोला लोकसभा सीट और राजू शेट्टी के लिए हटकनंगले सीट अलग रखने को तैयार है। वंचित बहुजन आघाडी (VBA) और स्वाभिमानी शेतकारी संगठन (SSS) दोनों ने अधिक सीटें मांगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles