रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

रेणुका चौधरी और अनिल कुमार यादव तेलंगाना से कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार घोषित

हैदराबाद: कांग्रेस ने तेलंगाना की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। एआईसीसी महासचिव सी. वेणुगोपाल के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना, कर्नाटक और मध्य प्रदेश के 6 उम्मीदवारों के नामों को मंजूरी दे दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी और अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव एम अनिल कुमार यादव को तेलंगाना की दो सीटों के लिए नामांकित किया गया है।

कांग्रेस आलाकमान ने उन अटकलों को खारिज कर दिया है कि राज्य के बाहर के किसी नेता को तेलंगाना से राज्यसभा के लिए चुना जाएगा। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस की 3 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना भी खत्म हो गई है. राज्य में तीन राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होंगे, जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। विधानसभा में संख्या बल के लिहाज से कांग्रेस 2 और बीआरएस एक सीट जीत सकती है. बीआरएस द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद तीनों सीटों पर सर्वसम्मति से चुनाव का रास्ता साफ हो गया है.

रेणुका चौधरी को आलाकमान की पसंद बताया जा रहा है जबकि अनिल कुमार यादव की सिफारिश मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने की है। बता दें की इस से पहले कल पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने राजस्थान से राज्यसभा के लिए अपना नामांकन दाख़िल किया है। उनके नामांकन के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि, उनकी रायबरेली लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी चुनाव लड़ सकती हैं, लेकिन अब ख़बर आ रही है कि, प्रियंका ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है, वह राज्य सभा भी नहीं जाना चाहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles