राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पश्चिम बंगाल से बिहार पहुंची

राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” पश्चिम बंगाल से बिहार पहुंची

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ सोमवार को किशनगंज के रास्ते बिहार में प्रवेश कर गई। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने बिहार में राहुल गांधी का स्वागत किया। किशनगंज पहुंचने पर यहां के एक स्टेडियम में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने जहां एक ओर भाजपा-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा

‘न्याय यात्रा’ ने ऐसे समय में राज्य में प्रवेश किया जब कांग्रेस के पूर्व सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिन पहले फिर से पाला बदलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में वापस चले गए, लेकिन राहुल गांधी ने बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन या नीतीश कुमार पर कुछ नहीं बोला है। उन्होंने नीतीश कुमार पर कोई टिप्पणी करने से परहेज किया है। राहुल गांधी ने अपने संबोधन में एक शब्द भी बिहार में हुए सत्ता परिवर्तन या नीतीश कुमार पर नहीं बोला।

कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने बताया कि राहुल गांधी का किशनगंज में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है, जिसके बाद मंगलवार को निकटवर्ती जिले पूर्णिया में एक बड़ी रैली और एक दिन बाद कटिहार में एक और रैली होगी। कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी बृहस्पतिवार को अररिया जिले के रास्ते पश्चिम बंगाल रवाना होंगे और कुछ दिनों बाद झारखंड के रास्ते फिर बिहार लौटेंगे।

बिहार में रविवार को हुए सत्ता परिवर्तन के बाद उम्मीद थी कि राहुल बिहार पहुंचने पर इस मुद्दे पर कुछ बोलेंगे। लेकिन बिहार पहुंचे राहुल ने किशनगंज में कहा कि भाजपा ने देश के सामने नफरत और हिंसा की विचारधारा रखी है, उसके खिलाफ हम मोहब्बत की विचारधारा लेकर आए हैं।

इस नफरत की विचारधारा के कारण भाई-भाई से लड़ रहा है। एख धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है। भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि ये देश मोहब्बत का है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए। नफरत को नफरत नहीं काट सकती, नफरत को सिर्फ मोहब्बत से ही खत्म किया जा सकता है।

राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ भाजपा-आरएसएस के लोग नफरत से देश को बांटने की बात करते हैं, वहीं दूसरी तरफ हम मोहब्बत की बात करते हैं। पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की थी। लोगों ने हमसे पूछा कि इस यात्रा का लक्ष्य क्या है और इसे आप पैदल क्यों कर रहे हैं?

हमने कहा- देश में आरएसएश-भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। इसलिए हमने ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलने के लिए यह यात्रा निकाली। हिन्दुस्तान की राजनीति पर इस यात्रा का बहुत बड़ा असर पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles