राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात कर न्याय की लड़ाई जारी रखने का वादा किया
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन से मुलाकात की। कांग्रेस ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे, जनता की आवाज बुलंद करेंगे। नफरत हारेगी और इंडिया जीतेगा।
राहुल गांधी और कल्पना सोरेन दोनों की मुलाकात हेमंत सोरेन के आवास पर हुई है। फ्लोर टेस्ट में सफलता के बाद कांग्रेस ने कहा, “झारखंड ने तानाशाह के घमंड को तोड़ दिया। इंडिया की जीत हुई, जनता की जीत हुई। इंडिया गठबंधन की सरकार ने आज विधानसभा में विश्वासमत पास कर लिया है। आप सबको बहुत बधाई। जय जोहार।”
कल्पना सोरेन ने अपने आवास पर बुके देकर राहुल गांधी का स्वागत किया। वह करीब 10 मिनट तक उनके आवास पर रुके। इस दौरान कल्पना सोरेन ने राहुल गांधी से कहा कि एक साजिश के तहत उनके पति को गिरफ्तार किया गया है। हम परेशान जरूर हैं, लेकिन, हर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
कांग्रेस पार्टी के मुताबिक राहुल गांधी ने कल्पना सोरेन को भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सभी एकजुट होकर न्याय की लड़ाई जारी रखेंगे और जनता की आवाज बुलंद करेंगे। राहुल गांधी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि न्याय की हर लड़ाई साथ लड़ी जाएगी और हम पूरी मजबूती के साथ हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहेंगे।
गौरतलब है कि कल्पना सोरेन ने अब तक खुद को राजनीति से दूर रखा है, लेकिन, हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद उनके खुलकर मैदान में आने की संभावना जताई जा रही है। हेमंत के जेल जाने से पहले उनकी गिरफ्तारी की अटकलों के बीच कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन ऐन समय पर हेमंत सोरेन ने बड़ा दांव खेलते हुए चंपई सोरेन को कुर्सी दे दी।