अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

अबूधाबी के पहले हिंदू मंदिर का आज पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबू धबी में पहला हिंदू मंदिर बनकर तैयार है। BAPS द्वारा निर्मित यह हिंदू मंदिर बेहद भव्य और विराट है। देश से बाहर एक बड़े हिंदू मंदिर का पीएम मोदी उद्घाटन कर रहे हैं। इसके लिए पीएम मोदी मंगलवार दोपहर दो दिन के दौरे पर अबू धाबी पहुंचे। यहां उनका ग्रैंड वेलकम किया गया।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान गले मिले। अबू मुरीखा क्षेत्र में स्थित यह हिंदू मंदिर 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बना है। बता दें कि यूएई में 35 लाख भारतीय प्रवासी रहते हैं, जो देश की कुल जनसंख्या का 35 फीसदी है।

BAPS मंदिर के दोनों ओर गंगा और यमुना का पवित्र जल बह रहा है। इस जल को बड़े-बड़े कंटेनर में भारत से लाया गया है। मंदिर प्राधिकारियों के अनुसार, जिस ओर गंगा का जल बहता है, वहां पर एक घाट के आकार का एम्फीथिएटर बनाया गया है।
इस मंदिर का निर्माण कार्य 2019 से किया जा रहा है। इसके लिए संयुक्त अरब अमीरात ने दान में जमीन दी है। इस मंदिर में गंगा और यमुना का पवित्र जल, और साथ ही राजस्थान के गुलाबी बलुआ पत्थर का इस्तेमाल भी किया गया है।

बता दें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को दो दिवसीय यात्रा पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंचे। इस दौरान वह द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए खाड़ी देश के शीर्ष नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन भी करेंगे। वर्ष 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की यह यूएई की सातवीं यात्रा है। पीएम मोदी के यूएई आगमन पर उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles