संजय राउत के बयान पर पीएम मोदी ने औरंगजेब का जिक्र कर इसे चुनावी मुद्दा बनाया
लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। मोदी सरकार इस समय पिछले दस सालों का रिपोर्ट कार्ड देशवासियों से साझा कर रही है। लेकिन, विपक्ष इस रिपोर्ट कार्ड को झूठा बता तरह -तरह के सवाल उठा रही है। ऐसे में अब पीएम मोदी ने विपक्ष को एक अनोखे तरीके से जोरदार हमला बोला है।
विपक्षी दल लगातार पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी विपक्षी नेताओं के इन आलोचनाओं और टिप्पणियों का जवाब एक बार फिर कुछ अलग तरीके से ही दिया है। बुधवार (20 मार्च) को पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में विपक्षी को आड़े हाथों लिया है। पीएम ने कहा है कि- आज विपक्ष ने मोदी को 104वां गाली दी। मुझे औरंगजेब से नवाजा।
दरअसल, बुधवार को पीएम को लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा था कि महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्म हुआ। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी के गांव के पास औरंगजेब का जन्म हुआ था। उन्होंने कहा था कि, इस कारण औरंगजेब की मानसिकता के साथ हमारे ऊपर हमला होता है।
संजय राउत के बयान के बाद उसका जवाब देते हुए पीएम मोदी एक मीडिया संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम राइजिंग भारत में उन्होंने कहा कि हम अगले 25 साल का रोडमैप बना रहे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्लान भी बना रहे हैं। दूसरी तरफ, जो हमारे विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं।
आज ही उन्होंने मोदी को 104वीं गाली दी है। औरंगजेब कह कर नवाजा गया है, मोदी की खोपड़ी उड़ाने का ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कुछ नहीं होगा हम लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आतंक के सरगना हो या विकास और शांति की चाहत रखने वाले देश हों, सबने राइजिंग भारत अनुभव किया है।
हमने सरकारी खजाने की इस लूट को पूरी तरह से बंद कर दिया है। अगर पहले वाला हाल होता। एक रुपए और 15 पैसे वाली थ्योरी होती, तो 27-28 लाख करोड़ रुपए गरीबों तक कभी पहुंचते ही नहीं, कहीं और चले जाते। 2014 से पहले घर-घर में भ्रष्टाचार मुद्दा था। देश की साख गिर रही थी। लेकिन तब की सरकार झूठे तर्कों के आधार पर अपने घोटालों को डिफेंड करने में जुटी रहती थी। आज स्थिति एकदम अलग है। आज सरकार भ्रष्टाचार पर कड़े एक्शन ले रही है और उसका हिसाब भी दे रही है।