निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की जरूरत नहीं: कमलनाथ

निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की जरूरत नहीं: कमलनाथ

भोपाल: मध्य प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के नेता बहुत विश्वास से भरे हुए हैं, एक तरफ़ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं तो दूसरी तरफ़ कमलनाथ भी कांग्रेस की सरकार बनने के दावे कर रहे हैं।

मध्य प्रदेश में कल होने वाली मतगणना से पहले कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने आज दावा किया कि उन्हें राज्य के मतदाताओं पर भरोसा है और कांग्रेस ही जीतेगी इसलिए निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की कोई जरूरत ही नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे आज कोई बयान नहीं देंगे। कल इसी समय पत्रकारों से लंबी चर्चा करेंगे। इस संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें एग्जिट पोल से कोई सरोकार नहीं है, उन्हें मतदाताओं पर भरोसा है।

निर्दलीय प्रत्याशियों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर बीजेपी के पास इतनी सीटें हैं तो पार्टी निर्दलीय उम्मीदवारों से बात करने का नाटक क्यों कर रही है।

गौरतलब है कि कल 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और परिणाम सबके सामने आ जायेगा, उससे एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ बहुत विश्वास से भरे दिखाई दिए। बहरहाल कल 3 दिसंबर को मतगणना के परिणाम के बाद स्पष्ट हो जायेगा कि मप्र में किसकी सरकार बनेगी।

और कल ही यह भी पता चलेगा कि कौन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठेगा, किसके दावों पर जनता ने भरोसा किया है और किसे अस्वीकार किया है। उससे पहले प्रदेश में भले ही मौसमी ठंडक हो लेकिन सियासी पारा बहुत गरमाया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles