मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों की प्लेन हादसे में मौत

मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा और नौ अन्य लोगों की प्लेन हादसे में मौत

लिलोंग्वे: पूर्वी अफ्रीका के देश मलावी के उपराष्ट्रपति साउलोस चिलिमा की विमान दुर्घटना में मौत हो गई है। सोमवार की सुबह उनको लेकर जा रहा मलावी रक्षा बल के विमान का संपर्क टूट गया था। इसके बाद बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। सर्च ऑपरेशन के बाद साउलोस की मौत हो जाने की बात सामने आई। मलावी के राष्ट्रपति लाजारस चकवेरा ने बताया कि 24 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद उपराष्ट्रपति के विमान का मलबा बरामद हुआ है।

विमान में उपराष्ट्रपति के अलावा 9 और लोग सवार थे, सभी की हादसे में जान चली गई। चिलिमा को 2022 में भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। उन पर सरकारी अनुबंध देने के बदले में पैसे लेने का आरोप लगा था, जिसमें वह बरी हो गए थे। उनके केस से छूट जाने के बाद राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का भी रास्ता साफ हो गया था।

मलावी रक्षा बल के विमान को स्थानीय समय के अनुसार सुबह 10 बजे के बाद देश के उत्तर में स्थित मज़ूज़ू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरना था। विमान के रडार से गायब होने से पहले लिलोंग्वे के कामुज़ू अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर वापस लौटने की सलाह दी गई। विमान से संपर्क नहीं होने पर राष्ट्रपति ने खोज और बचाव अभियान का आदेश दिया। विमान को खोजने की कोशिश में सैनिक पूरी रात और सुबह तक चिकनगावा जंगल में सर्च करते रहे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति लाजरस चकवेरा ने मंगलवार को एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि मलावी रक्षा बल के कमांडर ने उन्हें बताया कि खोज और बचाव अभियान पूरा हो गया है। विमान का मलबा मिल गया है। लोगों को इस भयानक त्रासदी के बारे में बताते हुए बहुत दुख हो रहा है। बचाव दल को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त विमान मिला है। राष्ट्रपति चकवेरा ने चिलिमा को श्रद्धांजलि दी, उन्हें एक अच्छा इंसान और मजबूत उपराष्ट्रपति बताया। बीबीसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, “मैं इसे अपने जीवन का सबसे बड़ा सम्मान मानता हूं कि वह मेरे डिप्टी और काउंसलर रहे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles