नीतीश के इस्तीफे पर लालू की बेटी और तेज प्रताप ने किया तंज़

नीतीश के इस्तीफे पर लालू की बेटी और तेज प्रताप ने किया तंज़

नीतीश कुमार ने रविवार सुबह महागठबंधन से नाता तोड़ते हुए मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया,और आज शाम ही उन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार भी बना ली हैं। नीतीश कुमार के फैसले के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों की तरफ से प्रतिक्रिया आने का दौर जारी है।इन सब के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आर्यान ने भी एक ट्वीट किया है। हालांकि इस ट्वीट में उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि उनका यह ट्वीट नीतीश कुमार और बीजेपी पर हमला है।

नीतीश कुमार पर स्पष्ट रूप से निशाना साधते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने कहा, ‘‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक।”

रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक वीडियो साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘जनता जनार्दन के बीच जाएंगे, खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे।” इससे पहले उन्होंने गुरुवार को भी नीतीश कुमार पर परोक्ष रूप से विवादित टिप्पणी की थी और बाद में उस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। बाद में राजद ने दावा किया था कि रोहिणी के सोशल मीडिया पोस्ट का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी थे, न कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा, ‘जब भाव न जागा भावों में, उस भावों का कोई भाव नहीं, ऐसे भावों का कोई स्थान नहीं, जिनका भाव नहीं अपनों के भावों में, कहां रखा है भाव तेरा, जिनका ख्याल तेरे भावों में, बस सत्ता का ख्याल है तेरे भावों में, अपनों के भावों का क्या हुआ। तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरे भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरे भावों की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles