ग़ाज़ा में युद्ध रुकते ही वेस्ट बैंक में इज़रायली हमलों में तेज़ी

ग़ाज़ा में युद्ध रुकते ही वेस्ट बैंक में इज़रायली हमलों में तेज़ी

ग़ाज़ा में युद्ध-विराम लागू होते ही इज़रायल ने वेस्ट बैंक को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जेनिन पर हवाई और ज़मीनी हमलों के बाद इज़रायली सैनिकों ने सरकारी अस्पताल और शरणार्थी कैंप का घेराव कर लिया। इज़रायली सेना ने कई सड़कों को धमाकों से उड़ा दिया और कई घरों पर हवाई हमले किए, जिससे 2000 से अधिक परिवार बेघर हो गए। इज़रायली सेना ने मंगलवार के हमलों में 10 लोगों की मौत की पुष्टि की है और 25 से अधिक फ़िलिस्तीनियों को हिरासत में भी लिया है। संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से वेस्ट बैंक में इज़रायली कार्रवाइयों की ओर तुरंत ध्यान देने की अपील की है और चेतावनी दी है कि अगर तेल अवीव को नहीं रोका गया तो फ़िलीस्तीनी नरसंहार ग़ाज़ा तक सीमित नहीं रहेगा।

जेनिन में लगातार दूसरे दिन सैन्य अभियान
ग़ाज़ा युद्धविराम समझौते के बाद इज़रायली सेना ने मंगलवार को कब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में जेनिन शहर में जो बर्बर सैन्य अभियान शुरू किया था, वह बुधवार को भी जारी रहा। खबर लिखे जाने तक इस अभियान में 10 लोग शहीद और 40 से अधिक घायल हो चुके थे। बुधवार को इज़रायली सेना ने जेनिन शहर की कई सड़कों को बुलडोज़र से उखाड़ने के बाद सरकारी अस्पताल और उसके पास स्थित एक शरणार्थी कैंप का घेराव कर लिया।

रेड क्रिसेंट के अनुसार, इज़रायली सेना ने उसकी एंबुलेंस को घायल और मृतकों तक पहुंचने नहीं दिया, जो सड़कों पर बिना किसी मदद के पड़े थे। रेड क्रिसेंट के प्रवक्ता ने बताया, “शरणार्थी कैंप और आस-पास के इलाकों का इज़रायली सेना ने कड़ा घेराव कर रखा है और कोई भी इस घेराव को तोड़कर अंदर नहीं जा सकता।” इज़रायल के रक्षामंत्री ने इन हमलों को “सुरक्षा रणनीति में बदलाव” करार दिया है।

संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि की चेतावनी
कब्ज़े वाले फ़िलिस्तीनी इलाकों में मानवाधिकारों से जुड़े मामलों पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि फ्रांसिस्का अल्बानेज़ ने पश्चिमी तट पर इज़रायली हमलों के गंभीर परिणामों की चेतावनी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में लिखा, “ग़ाज़ा में लंबे इंतज़ार के बाद युद्ध-विराम लागू होते ही इज़रायल की घातक मशीनरी ने पश्चिमी तट पर हमले तेज़ कर दिए हैं। 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।” उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर इज़रायल को तुरंत नहीं रोका गया तो मेरे शब्दों को लिखकर रख लीजिए, तेल अवीव के हाथों फ़िलिस्तीनी नरसंहार ग़ाज़ा तक सीमित नहीं रहेगा।”

ग़ाज़ा में हार की खीझ मिटाने की कोशिश
हमास के नेतृत्व ने ग़ाज़ा की तरह वेस्ट बैंक में भी इज़रायल को हराने का संकल्प लेते हुए आरोप लगाया है कि फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण ताज़ा हमलों में इज़रायली सेना के लिए सहूलियतें पैदा कर रही है। इस बीच, राजनीतिक विश्लेषक मोहम्मद अल-मिसरी ने अल जज़ीरा से बातचीत में पश्चिमी तट पर इज़रायली हमलों को ग़ाज़ा में हार की खीझ मिटाने की कोशिश बताया। उन्होंने कहा, “युद्धविराम इज़रायल के लिए एक तरह की हार है।

इज़रायली मीडिया इसे तेल अवीव के लिए शर्मिंदगी बता रहा है कि हमास अब भी मौजूद है। अब इज़रायली सरकार पश्चिमी तट में जो कुछ कर रही है, वह जनता का ध्यान ग़ज़ा युद्ध-विराम से हटाने और इसकी भरपाई करने की कोशिश है।” उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि युद्ध-विराम समझौते के तहत 90 फ़िलिस्तीनी को रिहा करने पर मजबूर इज़रायल ने पश्चिमी तट में बड़े पैमाने पर नई गिरफ्तारियां की हैं।

जॉर्डन की चिंता
जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने वेस्ट बैंक में इज़रायली सेना की कार्रवाइयों को चिंताजनक और क्षेत्रीय शांति के लिए हानिकारक बताया है। गौरतलब है कि वेस्ट बैंक की सीमाएं जॉर्डन से लगती हैं। उन्होंने इज़रायल को चेतावनी दी कि ताज़ा हमले क्षेत्र में अस्थिरता का कारण बन सकते हैं। फ़िलिस्तीनी टेलीग्राम चैनलों ने बुधवार को जेनिन में इज़रायली कार्रवाइयों के जो वीडियो साझा किए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि इज़रायली सेना के टैंक दो बुलडोज़रों के साथ जेनिन के शरणार्थी कैंप की ओर बढ़ रहे हैं। मध्य-पूर्व के लिए संयुक्त राष्ट्र की राहत एजेंसी “यूएनआरडब्ल्यूए” ने पुष्टि की है कि, वेस्ट बैंक में इज़रायली सेना की कार्रवाइयों के परिणामस्वरूप 2000 फ़िलिस्तीनी परिवार बेघर हो गए हैं।

वेस्ट बैंक को नया ग़ाज़ा बनाने की कोशिश
अमेरिकी मुस्लिमों की प्रतिनिधि संस्था “काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशन्स” ने पश्चिमी तट में “हत्या और तबाही” के लिए इज़रायली सरकार की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पश्चिमी तट को नया ग़ाज़ा बनाने की कोशिश की जा रही है। संस्था ने अपने बयान में कहा, “ग़ाज़ा में एक बच्चे और उसे बचाने की कोशिश करने वाले व्यक्ति को गोली मारने के बाद इज़रायली बसने वालों को पश्चिमी तट में भी खुला खेल खेलने का मौका दिया जा रहा है, साथ ही जेनिन को नया ग़ाज़ा बनाने की कोशिश हो रही है। यह नेतन्याहू सरकार के ताज़ा युद्ध अपराध हैं।”

संस्था ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से इस ओर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा है, “अगर राष्ट्रपति ट्रंप मध्य-पूर्व में शांति के लिए गंभीर हैं, तो उन्हें नेतन्याहू को आदेश देना चाहिए कि वह अमेरिकी करदाताओं के पैसे को हत्या और तबाही के लिए इस्तेमाल न करें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles