गंगा मां बुलाएंगी तो जरूर लगाऊंगा संगम में डुबकी: अखिलेश

गंगा मां बुलाएंगी तो जरूर लगाऊंगा संगम में डुबकी: अखिलेश

समाजवादी पार्टी (एसपी) प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में महाकुंभ, गंगा की पवित्रता, और सनातन परंपराओं पर अपने विचार साझा किए। अखिलेश ने कहा कि गंगा मां के बुलावे पर वह संगम में डुबकी लगाने जरूर जाएंगे।

अखिलेश यादव ने बताया कि हरिद्वार में अपने चाचा की अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्होंने गंगा में स्नान किया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी सनातन परंपरा का हिस्सा है और हजारों वर्षों से महाकुंभ का आयोजन इसका प्रतीक है। महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा आयोजन है, जहां देशभर से संत, महात्मा और साधु-संन्यासी एकत्र होते हैं।

महाकुंभ में डुबकी लगाने के सवाल पर उन्होंने भावुकता व्यक्त करते हुए कहा कि जब गंगा मां उन्हें बुलाएंगी, तो वह संगम में डुबकी जरूर लगाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने महाकुंभ की तैयारियों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इतनी अधिक सुविधाओं और संसाधनों के बावजूद अगर महाकुंभ में खामियां रह जाती हैं, तो यह सवाल खड़े करता है।

अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की कि वह महाकुंभ के आयोजन को लेकर सभी तैयारियों पर विशेष ध्यान दे। उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार कमियों को दूर करेगी और एक आदर्श आयोजन सुनिश्चित करेगी। अखिलेश ने यह भी कहा कि महाकुंभ जैसे आयोजनों का महत्व न केवल धार्मिक दृष्टि से है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं का गौरव भी बढ़ाते हैं।

अखिलेश के इन बयानों को उनके धार्मिक और सांस्कृतिक विचारों से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें वह सनातन परंपराओं के सम्मान और सामाजिक समरसता की बात करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles