‘इंडिया गठबंधन’ संगठित हो जाए, तो बीजेपी को आसानी से हरा सकते हैं: केजरीवाल
चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के सख्त फैसले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भाजपा पर जमकर बरसे और उन्होंने इसे ‘इंडिया गठबंधन’ की बहुत बड़ी जीत करार दिया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, “जो लोग कहते हैं कि बीजेपी को हराया नहीं जा सकता है, उनके लिए यह बहुत बड़ा संकेत है कि एकता और मेहनत से आप बीजेपी को हरा सकते हैं।
केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को हराया जा सकता है, अगर ‘इंडिया गठबंधन’ में हम संगठित हो जाएं। एक हो जाएं। चंडीगढ़ में ये हमने कर के दिखाया है। जो लोग देश को बचाना चाहते हैं, वो इंडिया गठबंधन के साथ आएं। पहले ये वोटर लिस्ट गड़बड़ कर देते थे, अब EVM में भी गड़बड़ी के आरोप लगते हैं। उस पर सरकार ने कुछ नहीं किया। कुछ नही होता इनसे तो ये ED पीछे छोड़ देते हैं।
अरविंद केजरीवाल ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर कहा कि उन लोगों ने चुनाव चोरी कर लिया था, हम उसे छीनकर लाए हैं। उन्होंने कहा कि हमने हार नहीं मानी और आखिरी वक्त तक लड़ते और संघर्ष करते रहे। यह पूरे देश और इंडिया गठबंधन के लिए बहुत बड़ी जीत है। केजरीवाल ने कहा, “इस चुनाव में कुल 36 वोट थे। चंडीगढ़ मेयर चुनाव की काउंटिंग में बीजेपी वालों ने 8 वोट चोरी कर लिए।
उन्होंने कहा “मैं इंडिया गठबंधन से जुड़ी सभी पार्टियों और चंडीगढ़ की जनता को बधाई देता हूं। ये तो छोटा चुनाव था लेकिन देश में बड़ा चुनाव होने वाला है। सोचिये उसमें कितनी बड़ी चोरी करेंगे। अब तक सबूत नहीं होता था, आज सबूत सामने है। इनकी क़िस्मत ख़राब थी कि चंडीगढ़ चुनाव में सीसीटीवी कैमरे लगे थे और ये पकड़े गये।
आज बीजेपी किस तरह से कह रही है कि 370 सीटें आ रही है। इतना विश्वास कहां से आ रहा है? इसका मतलब कुछ तो गड़बड़ है। ये चुनाव जीतते नहीं है, चुनाव चोरी करते है। बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अब तक सुनते थे कि बीजेपी वाले गड़बड़ करते हैं, बदमाशी करते हैं लेकिन हमारे पास कोई सबूत नहीं था लेकिन आज कमरे के सामने सबूत आ गए और बीजेपी वाले रंगे हाथ पकड़े गए।