पुतिन जब भी चाहें मैं उनसे मिलने के लिए तैयार हूं: ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार सुबह यह ऐलान किया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात के लिए किसी भी समय तैयार हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा, “जब भी वह (पुतिन) चाहें, मैं मिलने के लिए तैयार हूं।”
ट्रंप ने पुतिन को एक “बहुत ही बुद्धिमान व्यक्ति” बताया और यह भी कहा कि पुतिन अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन का सम्मान नहीं करते थे। ट्रंप के इस बयान को उनके राजनीतिक आलोचकों ने जो बाइडेन के नेतृत्व पर निशाना माना है।
स्पुतनिक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने इस बातचीत में यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के समाधान पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने बताया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेन्स्की ने उनसे व्यक्तिगत तौर पर युद्ध-विराम और शांति की इच्छा जताई थी। ट्रंप ने कहा, “ज़ेलेन्स्की ने मुझसे बहुत गंभीरता से कहा कि वह रूस के साथ शांति चाहते हैं। लेकिन यह दोतरफा प्रक्रिया होनी चाहिए।”
ट्रंप ने यह भी कहा कि शांति वार्ता के लिए दोनों पक्षों की गंभीरता ज़रूरी है। उनका मानना है कि अगर नेतृत्व सही दिशा में हो, तो इस संघर्ष को समाप्त करना संभव है। ट्रंप के इस बयान को उनके समर्थक एक निर्णायक नेतृत्व की निशानी मान रहे हैं, जबकि आलोचक इसे प्रचार और पुतिन के प्रति नरम रवैया कह रहे हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप पहले भी रूस और पुतिन के प्रति अपने नरम रुख के लिए सुर्खियों में रहे हैं। उनका यह बयान ऐसे समय आया है, जब यूक्रेन और रूस के बीच तनाव चरम पर है, और वैश्विक समुदाय दोनों पक्षों के बीच शांति वार्ता के लिए प्रयासरत है।