ग़ाज़ा में फिलीस्तीनियों के अलावा किसी का शासन नहीं होगा: हमास

ग़ाज़ा में फिलीस्तीनियों के अलावा किसी का शासन नहीं होगा: हमास

अमेरिका ने हमास को चुनौती दी है कि अब फिलिस्तीन पर उसकी सत्ता स्थापित नहीं हो सकेगी, जिसके जवाब में हमास ने भी कहा है कि ग़ाज़ा में केवल फ़िलिस्तीनी जनता की सरकार होगी। वहां किसी और को शासन नहीं करने देंगे। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने कहा है कि वाशिंगटन अस्पतालों में बंदूक की लड़ाई नहीं देखना चाहता।

अमेरिका का यह बयान केवाल दुनियां को धोखा देने के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि पूरा विश्व देख रहा है कि इज़रायल ने वहां के अस्पतालों पर किस तरह से बमबारी की है, जिसमे हज़ार से ज़्यादा लोग शहीद हो गए, जिसमे सबसे ज़्यादा संख्या मासूम बच्चों की थी। और इस हमले के बाद भी अमेरिका समेत तमाम यूरोपीय देश आँख बंद करके इज़रायली अत्याचार का समर्थन कर रहे हैं।

अमेरिकी सीबीएस के साथ एक साक्षात्कार में, जेक सुलिवन ने कहा कि कैदियों को लेकर इज़रायल और कतर के बीच बातचीत में वाशिंगटन शामिल है। ग़ाज़ा में शासन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि 7 अक्टूबर से पहले वार्ता बहाल करना असंभव है। सुलिवन ने कहा कि उन्हें यह फैसला फ़िलिस्तीनी लोगों पर छोड़ देना चाहिए कि उनका भविष्य का शासन कैसा होगा। व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने कहा, “हम अमेरिकियों को ग़ाज़ा से बाहर निकालेंगे।”

जेक सुलिवन के बयान के जवाब में, हमास नेता ओसामा हमदान ने रविवार को कहा कि ग़ाज़ा पर केवल वहां की जनता का शासन होगा, फिलिस्तीनियों के अलावा कोई राजनीतिक या सुरक्षा प्राधिकरण नहीं होगा। ओसामा हमदान ने बेरूत में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अस्पतालों की घेराबंदी तोड़ने और घिरे क्षेत्र में सहायता काफिले के प्रवेश के संबंध में अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन का निर्णय सही दिशा में है और हम इसके कार्यान्वयन की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

अरब-इस्लामिक शिखर सम्मेलन ने ग़ाज़ा पर लगाए गए घेराबंदी को समाप्त करने और ग़ाज़ा पट्टी में ईंधन सहित मानवीय सहायता की तत्काल पहुंच सुनिश्चित करने का निर्णय लिया। ओसामा हमदान ने उत्तरी से दक्षिणी ग़ाज़ा पट्टी तक फिलिस्तीनियों को विस्थापित करने के किसी भी प्रयास की निंदा की। उन्होंने सुरक्षा परिषद से ग़ाज़ा पर इज़रायली हमले को रोकने के लिए कड़ा फैसला लेने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles