पत्नी का टिकट कटने पर भड़के पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह

पत्नी का टिकट कटने पर भड़के पूर्व बसपा सांसद धनंजय सिंह

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) द्वारा अपनी पत्नी का टिकट काटे जाने के बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि इससे उनकी पत्नी को दुख हुआ है। सिंह ने यह भी कहा कि उनकी पत्नी का टिकट काटकर उन्हें अपमानित करने की साजिश की गई है। मीडिया से बातचीत में धनंजय सिंह ने यहां तक कह दिया कि उनकी वजह से बसपा चर्चा में है न कि बसपा की वजह से धनंजय सिंह।

बसपा ने सोमवार शाम को जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट काट दिया। पार्टी ने उनकी जगह जौनपुर से मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। पत्रकारों से बातचीत में धनंजय ने कहा कि बसपा ने मुझे चौथी बार धोखा दिया है। 2012, 2014 और 2017 में इस पार्टी ने मुझे टिकट का आश्वासन दिया और आखिरी समय में धोखा दिया।

उन्होंने कहा, ”मुझे पहले से ही आशंका थी कि, मेरी पत्नी का टिकट रद्द कर दिया जाएगा। चूंकि मैं जेल में था तो बसपा के लोगों ने मेरी पत्नी के बारे में मायावती से बात करके टिकट दिला दिया, जिसमें मेरी कोई भूमिका नहीं थी। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की जगह श्याम सिंह यादव को जौनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, इससे पहले 16 अप्रैल को श्रीकला सिंह को जौनपुर से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया था।

एक सवाल के जवाब में धनंजय सिंह ने कहा- ‘बसपा में कोई बड़ा नेता बचा है क्‍या? कौन ऐसा कह रहा है कि मेरी पत्‍नी श्रीकला चुनाव नहीं लड़ना चाहती थीं? केवल जौनपुर की एक ऐसी सीट थी जिसको लेकर बसपा चर्चा में आ गई। पांच जगह उन्‍होंने और टिकट काटे पर उसकी चर्चा नहीं हो रही है। इतने माइक लगाकर कोई पूछने गया। खाली जौनपुर की वजह से न। धनंजय सिंह की वजह से बसपा चर्चा में है। बसपा की वजह से धनंजय सिंह चर्चा में नहीं है।’

दरअसल, वाराणसी मंडल के बसपा कोऑर्डिनेटर पूर्व सांसद घनश्‍याम चंद्र खरवार ने कहा था कि रात साढ़े 11 बजे फोन कर धनंजय सिंह ने कहा कि उनकी पत्‍नी चुनाव नहीं लड़ पाएगी। आप दूसरा कैंडिडेट खोज लीजिए। यह कहकर उन्‍होंने फोन काट दिया। इस पर धनंजय सिंह का कहना है कि खरवार झूठ बोल रहे हैं। वह अपनी पार्टी को डिफेंड करने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। उनसे हमारी आज तक फोन पर बात नहीं हुई है। हम लोग बसपा में लंबे समय तक रहे हैं। टिकट यहां रोज दिए जाते हैं और बदल दिए जाते हैा। इसीलिए बसपा का धीरे-धीरे क्षरण हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles