किसानों ने खारिज किया केंद्र का प्रस्ताव, अब हरियाणा, राजस्थान बॉर्डर सील करने की तैयारी

कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन (Farmers Protest) का आज 14वां दिन है. मंगलवार को हुए भारत बंद के मिले-जुले असर के बाद आज सरकार ने किसानों को एक प्रपोजल भेजा है. इस प्रस्ताव पर सिंघु बॉर्डर पर किसान चर्चा कर रहे हैं.

  • किसानों ने खारिज किया सरकार का प्रस्ताव
  • किसान नेताओं ने केंद्र सरकार का प्रस्ताव खारिज कर दिया है. साथ ही किसान संगठन अब राजस्थान और हरियाणा बॉर्डर को भी 12 तारिख तक सील कर सकते हैं. 5 बजे मीडिया से रूबरू होंगे तमाम किसान नेता. मीटिंग में 40 से ज्यादा किसान नेता मौजूद थे. साथ ही उन्होंने सरकार के साथ आगे होने वाली मीटिंग को लेकर भी सख्त रुख अख्तियार किया है. वहीं सूत्रों ने बताया कि सरकार का प्रपोजल किसान नेताओ ने एक साथ हाथ उठाकर खारिज किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles