सहारनपुर जिले की सभी सीटों पर बदले समीकरण, नतीजे होंगे चौंकाने वाले

सहारनपुर जिले की सभी सीटों पर बदले समीकरण, नतीजे होंगे चौंकाने वाले सोमवार को सहारनपुर जिले की सात विधानसभा सीटों पर हुए मतदान के बाद एसा माना जा रहा है कि इस बार के नतीजे चौंकाने वाले हो सकते हैं। इस बार के चुनाव में जहां सात में से चार सीटों पर गठबंधन और भाजपा प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर दिख रही है, वहीं तीन सीटों पर त्रिकोणीय संघर्ष नजर आया। मुस्लिमों मे सपा और रालोद गठबंधन के प्रति रुझान दिखाई दिए जाने से मतदान के बाद गठबंधन के सभी नेताओं के चेहरो पर खुशी साफ दिखाई दे रही है।

पिछले चुनाव में मोदी लहर में भाजपा ने जिले की सात सीटों में से चार सीटों पर जिन में रामपुर, मनिहारान, देवबंद, गंगोह और नकुड़ शामिल हैं जीत हासिल कर भगवा फहराया था। कांग्रेस और सपा मे गठबंधन होने से कांग्रेस की झोली में बेहट और सहारनपुर देहात की दो सीटे गई थीं, जबकि सपा ने शहर सीट जीती थी। बसपा बिल्कुल खाली हाथ रही थी।

जनपद में सोमवार को दूसरे चरण के लिए हुए मतदान में वोटरों का रुझान प्रत्याशी के बजाए पार्टी के प्रति रहा।अधिकतर सीटों पर मुस्लिमों का रुख सपा-रालोद गठबंधन के प्रति देखा गया। जहां दो मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में थे, वहां मुस्लिम आपस में बंटे नजर आए। सवर्ण और अति पिछड़ों का रुझान भाजपा के प्रति नजर आया। वहीं जाट समाज के वोटर भाजपा और गठबंधन दोनों के साथ खड़े दिखाई दिए। अनुसूचित जाति के वोटरों का रुझान बसपा के प्रति दिखाई दिया। फिर भी देहात सीट और बेहट सीट पर भाजपा प्रत्याशियों ने अनुसूचित जाति के वोटरों में सेंधमारी की है। ठाकुर बिरादरी का रुझान भाजपा की तरफ दिखाई दिया। देवबंद सीट पर सपा और भाजपा दोनों प्रत्याशी राजपूत समाज के होने के कारण यहां पर इनके वोटरों में बटवारा नजर आया। गुर्जर समाज के वोटरों में भी प्रत्याशियों ने सीट के हिसाब से सेंधमारी की है।

जिले की सात विधानसभा सीटों से चार पर भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों के बीच सीधा मुकाबला नजर आ रहा है। बेहट में भाजपा के नरेश सैनी, सपा के उमर अली के बीच, शहर सीट पर सपा के संजय गर्ग, भाजपा के राजीव गुंबर, देहात सीट पर सपा के आशु मलिक व भाजपा के जगपाल सिंह, देवबंद में भाजपा के बृजेश सिंह, सपा के कार्तिकेय राणा के बीच कड़ा मुकाबला नजर आया। बाकी तीन सीटों रामपुर मनिहारान में बसपा के रविंद्र मोल्हू, गठबंधन से रालोद के विवेककांत व भाजपा के देवेंद्र निम के बीच त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है।

वहीं नकुड़ सीट पर भाजपा के मुकेश चौधरी, सपा के डॉ. धर्म सिंह सैनी व बसपा के साहिल खान और गंगोह सीट पर सपा के इंद्रसेन, भाजपा के किरत सिंह व बसपा के नोमान मसूद के बीच भीषण संघर्ष दिखाई दिया।

popular post

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे 

बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों ‌में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे  बिहार चुनाव के शुरुआती

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *