भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताने पर, संबित पात्रा को भाजपा से बाहर करने की मांग की
पुरी। भाजपा के बड़बोले नेता व ओडिशा के पुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी संबित पात्रा ने हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। संबित पात्रा ने भगवान जगन्नाथ को पीएम मोदी का भक्त बताया है। उनके बयान से भगवान जगन्नाथ के लाखों भक्तों में जहां आक्रोश है वहीं कांग्रेस ने भाजपा से मांग करते हुए कहा कि उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर किया जाए।
भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त बताने वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने उन पर हमला बोला है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालने और भगवान जगन्नाथ के भक्तों से खुद माफी मांगने की मांग की।
बता दें कि सोशल मीडिया पर संबित पात्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोड शो के दौरान मीडिया से बात करते हुए भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त बता रहे हैं। हालांकि, विवाद बढ़ने पर संबित पात्रा ने माफी मांगते हुए कहा कि उनकी जुबान फिसल गई थी। वह पीएम मोदी को भगवान जगन्नाथ का भक्त कहना चाह रहे थे।
संबित पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है।मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हूं। अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा।” दूसरी तरफ संबित पात्रा के बयान पर सियासी बवाल जारी है। इससे पहले ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी संबित पात्रा के बयान की आलोचना की थी।
पात्रा के बयान पर राहुल गांधी ने कहा, ‘जब प्रधानमंत्री खुद को शहंशाह और दरबारी उन्हें भगवान समझने लगें तो मतलब साफ है कि पाप की लंका का पतन नज़दीक है। करोड़ों लोगों की आस्था को चोट पहुंचाने का अधिकार मुट्ठी भर भाजपा के लोगों को आखिर किसने दिया? यह अहंकार ही उनके विनाश का कारण बन रहा है।’
वहीं, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, ‘महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं। महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है। इससे दुनिया भर में करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है। भगवान जगन्नाथ ओडिया अस्मिता के सबसे महान प्रतीक हैं। भाजपा नेता ने ओडिया अस्मिता को चोट पहुंचाई है। राज्य के लोग इसे याद रखेंगे।’
मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अगर संबित पात्रा कांग्रेस पार्टी में होते तो यूँ भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने पर तुरंत पार्टी से बाहर निकाल दिये जाते। प्रधान मंत्री जी, हिम्मत दिखाइए और संबित पात्रा को पार्टी से बाहर निकालिए और देश विदेश में सृष्टि के रचयिता भगवान जगन्नाथ के करोड़ों भक्तों से स्वयं माफ़ी माँगिये।