कांग्रेस का दामन थामने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी
हरियाणा: विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन थामने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी उन्हें व्हाट्सएप मैसेज के जरिए मिली है। व्हाट्सएप पर उन्हें विदेशी नंबर से मैसेज आया है जिसमें जान से मारने की धमकी दी गई है। सूत्रों के मुताबिक बजरंग पूनिया ने इसकी शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में कर दी है।
दरअसल, शुक्रवार को ही पहलवान बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल हुए हैं और इसी दिन उन्हें किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन भी बनाया गया है। वहीं इसके दो दिन बाद ही बजरंग पूनिया को जान से मारने के धमकी मिली है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद बजरंग को विदेशी नंबर से व्हाट्सऐप पर मैसेज आया, जिसमें लिखा गया, “बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा। ये हमारा आखिरी संदेश।”
बता दें कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट 2023 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का हिस्सा थे। बजरंग पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं।
वहीं, इस धमकी को लेकर बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उनकी शिकायत पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इसकी जांच जारी है। पुलिस प्रवक्ता रविंद्र सिंह ने कहा, ”बजरंग पूनिया ने सोनीपत के बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्हें बाहर के नंबर से मैसेज प्राप्त हुआ है। किसी अज्ञात व्यक्ति ने धमकी दी है। ये जांच का विषय है।
संदेश में लिखा गया बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नहीं होगा ये हमारा आखिरी संदेश है। चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज़ हैं। जहां शिकायत करनी है कर लो ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने बजरंग पूनिया को विधानसभा का टिकट नहीं दिया है, जबकि विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा की जुलाना सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।


popular post
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज पार्टी
बिहार चुनाव के बीच जिस तरह पैसा बांटा गया, वह ठीक नहीं था: जन सुराज
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा