राहुल, प्रियंका की अगुवाई में संभल जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका गया

राहुल, प्रियंका की अगुवाई में संभल जा रहे कांग्रेस नेताओं को रोका गया

संभल में हुई हिंसा के बाद विपक्षी दलों की तरफ से सरकार पर लगातार हमले हो रहे हैं। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के साथ अन्य कांग्रेस नेता संभल रवाना हुए। इस बीच, संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया ने पड़ोसी जिलों में तैनात पुलिस के अफसरों को एक पत्र लिखकर उनसे राहुल गांधी को उनके जिलों की सीमाओं पर रोकने का आग्रह किया है।

जिले में 10 दिसंबर तक बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। पुलिस की तरफ से कांग्रेस नेताओं को संभल जाने से रोकने के लिए जगह-जगह पर बैरिकेडिंग लगाए गए हैं। इस बीच इसका असर ट्रैफिक व्यवस्था पर भी पड़ा है। वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है। दोनों ही नेताओं को पुलिस ने गाजिपुर बॉर्डर पर ही रोक दिया है।

लोकसभा नेता और सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस नेता दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजीपुर सीमा पर रुके हुए हैं। गाज़ीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। कार्यकर्ताओं ने नारा लगाया – ”राहुल तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं”

राहुल गांधी के साथ पप्पू यादव भी हैं। उन्होंन कहा कि राहुल गांधी संविधान बचाने और नफरत को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। यह मोदी और योगी के बीच का युद्ध है। कौन पीएम होगा, कौन कल क्या बनेगा… हिन्दू सम्राट बनने की लड़ाई है।

बता दें कि, संभल की एक अदालत के आदेश पर 24 नवंबर को मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क गई थी जिसमें चार लोगों की मृत्यु हुई थी और कई अन्य घायल हुए थे। अदालत में दायर वाद में दावा किया गया है कि मस्जिद की जगह कभी हरिहर मंदिर हुआ करता था।

राहुल गांधी के संभल दौरे के बारे में पूछे जाने पर संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने बताया कि “संभल में पहले से ही बीएनएसएस की धारा 163 लागू है। किसी को भी संभल आने की अनुमति नहीं है। यदि वह आते हैं तो उन्हें नोटिस दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles