भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ‘‘बेहद चिंताजनक” दौर में: पी चिदंबरम
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ‘‘बेहद चिंताजनक” दौर से गुज़र रही है कोरोना महामारी के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की रफ्तार बहुत सुस्त हो गई है.
बता दें कि कांग्रेस के तीन दिवसीय चिंतन शिविर के दूसरे दिन उदयपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि देश में महंगाई अस्वीकार्य स्तर तक बढ़ गई है और ऐसा सरकार की गलत नीतियों की वजह से हो रहा है.
पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने कहा कि विदेश के हालात से अर्थव्यवस्था पर दबाव बढ़ गया है, लेकिन केंद्र सरकार इन घटनाक्रमों से निपटने के उपायों को लेकर अनभिज्ञ नजर आ रही है. उन्होंने ये भी कहा कि वैश्विक और घरेलू घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए आर्थिक नीतियों के पुन: निर्धारण पर विचार करना आवश्यक हो गया है.
इस प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि राज्यों की वित्तीय स्थिति पहले कभी इतनी नाजुक नहीं रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि श्रीलंका जैसे हालात का डर यहां नहीं है. चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार की दमन की कोशिशों के बाद भी यहाँ लोकतांत्रिक प्रक्रिया जारी है और आर्थिक चुनौतियों से निपटने में हम सक्षम होंगे.
गेहूं निर्यात पर पाबंदी लगाए जाने पर कांग्रेस नेता ने कहा कि गेहूं की पैदावार कमोबेश एक जैसी है और उसमें कमी नहीं आयी है. बावजूद सरकार ने इसके निर्यात पर पाबंदी लगाई है जो किसान विरोधी कदम है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार किसानों के हित में काम करने वाली नहीं रही है.
गेहूं के निर्यात पर रोक के बारे में जब पूर्व वित्त मंत्री से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि केंद्र सरकार पर्याप्त गेहूं खरीदने में विफल रही है. यह एक किसान विरोधी कदम है. मुझे हैरानी नहीं है क्योंकि यह सरकार कभी भी किसान हितैषी नहीं रही है.”
चिदंबरम ने ने मोदी सरकार पर तंज़ कसते हुए कहा: 2013 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जब हमारी सरकार बनेगी तो डॉलर 40 रुपये का होगा, तो उसका क्या हुआ. उन्होंने कहा कि सुषमा स्वराज ने भी कई बैठकों में ये बात कही थी लेकिन ये इनकी नीतियों की ख़ामी है जिसकी वजह से रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर 77.42 पर पहुंच गया है.


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा