मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के सभी गरीब बुजुर्गों को पेंशन की ख़ुशख़बरी दी

मुख्यमंत्री योगी ने यूपी के सभी गरीब बुजुर्गों को पेंशन की ख़ुशख़बरी दी

योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के गरीब बुजुर्गों के कल्याण के लिए बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश के सभी गरीब वृद्धों को सरकार की ओर से एक निश्चित राशि पेंशन के तौर पर दी जाएगी ताकि उम्र के इस पड़ाव में उन्हें आर्थिक संकट का सामना ना करना पड़े। सरकार का लक्ष्य 56 लाख वृद्धों को इसका लाभ देना है।

शासन की ओर से इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दे दिए गए हैं। इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद आवेदन की जांच होगी और पात्र बुजुर्गों को पेंशन मिलना शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत बुजुर्गों को एक हजार एक हजार रूपये प्रति माह पेंशन दी जाएगी।

बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों राज्य में निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा की थी। इस समीक्षा के बाद सीएम योगी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि राज्य चल में चल रही निर्माणाधीन ccअगर तय समय पर पूरी नहीं हुईं तो इसपर पेनाल्टी का भुगतान करना होगा।

अगर पेनाल्टी तीन बार से अधिक लगी तो ठेका लेने वाली फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि राज्य में एक साथ 13 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया जाएगा। सीएम योगी ने निर्देश दिया कि आगामी सत्र से 13 नए मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन की प्रक्रिा शुरू हो, इसके लिए तैयारी पूरी हो जानी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनहित से संबंधित निर्माण परियोजनाओं को तेजी से पूरा करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। साथ ही विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिवों और प्रमुख सचिवों संग हुई बैठक में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स की समयबद्धता और गुणवत्ता की समीक्षा करने को कहा गया है, जिससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। परियोजनाओं में अनिवार्य रूप से इसका पालन होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles