युद्ध-विराम इज़रायली व्यवहार पर निर्भर करेगा: इस्माइल हानियेह
फिलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलन हमास के प्रमुख इस्माइल हानियेह ने कहा है कि “हमास चार दिवसीय युद्ध-विराम के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेगा और बंधकों की रिहाई सहित हर बिंदु का पालन करेगा, हालांकि यह समझौता इज़राइल द्वारा इसी तरह के अनुपालन पर निर्भर करता है। यह बातें इस्माइल हानियेह ने संघर्ष विराम के पहले दिन शुक्रवार को जारी एक वीडियो संदेश में व्यक्त की।
फिलिस्तीनी प्रतिरोध नेता ने ग़ाज़ा में युद्ध से प्रभावित फिलिस्तीनियों के बारे में कहा, “फिलिस्तीनी अपनी आजादी की कीमत चुका रहे हैं। स्वतंत्र होने के लिए, और स्वतंत्र रहने के लिए क़ुर्बानी देनी पड़ती है। हमास नेतृत्व ने युद्ध-विराम और प्रतिरोध की शर्तों पर कैदियों की रिहाई को अल-क़स्साम और अन्य प्रतिरोध बलों की जीत बताया है।
बता दें कि, इज़रायल और हमास ने शुक्रवार को चार दिवसीय संघर्ष विराम शुरू किया, जिसमें दिन के अंत में 13 इज़रायली महिलाओं और बच्चों वाले बंधकों के पहले समूह को रिहा कर दिया, और इज़रायल द्वारा 39 फ़िलिस्तीनियों को रिहा किया गया,जो युद्ध में पहला विराम था।
इज़रायल और हमास के बीच समझौते के बाद यह विराम लगा। हालांकि युद्ध पर लगा विराम सिर्फ 4 दिन के लिए ही हैं। इज़रायली सरकार ने यह साफ कर दिया है कि 4 दिन के बाद युद्ध फिर से शुरू हो जाएगा। इज़रायल के युद्ध विराम के फैसले को ग्रीन सिग्नल देने के बाद हमास ने भी इज़रायल के 50 बंधकों को रिहा करने का ऐलान कर दिया और इज़रायल भी करीब 300 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा करेगा। युद्ध पर विराम और सीज़फायर के साथ ही गाज़ा में एक बार फिर मदद पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
यूनाइटेड नेशन्स (United Nations – UN) ने जानकारी देते हुए बताया कि जब से इज़रायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर विराम लगा है, तब से मदद के लिए 137 ट्रक गाज़ा पहुंचे हैं। इन ट्रकों में गाज़ावासियों के लिए ज़रूरत का सामान हैं। युद्ध- विराम के बाद से अब तक हमास 24 बंधकों को रिहा कर चुका है। इनमें 13 इज़रायली, 10 थाई (थाईलैंड निवासी) और 1 फिलिपिनो (फिलीपींस निवासी) शामिल हैं। वहीं इज़रायल ने अब तक 39 फिलिस्तीनियों को जेल से रिहा किया है।