बीजेपी अपनी चिंता करे, हमारी चिंता छोड़ दे: कमलनाथ

बीजेपी अपनी चिंता करे, हमारी चिंता छोड़ दे: कमलनाथ

कांग्रेस के 144 प्रत्याशियों की घोषणा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस के नाराज दावेदारों को लेकर कहा कि 4000 से अधिक दावेदार थे, हम सभी को टिकट नहीं दे सकते थे।

कांग्रेस द्वारा 144 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा के बाद से कार्यकर्ताओं का विरोध भी खुलकर सामने आया है। प्रदेश की दतिया, नागौद, इंदौर-4, खरगापुर, महाराजपुर, नरयावली, सुवासरा , उज्जैन उत्तर, ग्वालियर ग्रामीण, धरमपुर, आलोट, बिजावर और बुधनी में कांग्रेस प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है।

सतना जिले की नागौद सीट से 2013 में कांग्रेस विधायक रहे यादवेंद्र सिंह ने टिकट कटने के बाद बसपा ज्वाइन कर ली। यादवेंद्र सिंह अपनी पीड़ा बताते हुए फफक कर रो पड़े। यादवेंद्र सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि जिले में कमलनाथ को मजा चखाएंगे।

परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर कमलनाथ ने कहा कि अब बीजेपी बस अपनी चिंता करे और हमारी चिंता छोड़ दे। प्रदेश की मतदाता को एहसास हो रहा है कि मध्य प्रदेश को कैसे चौपट किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग कांग्रेस में आना चाहें, आ सकते हैं। जिसे लोकल संगठन स्वीकार करेगा, उसे हम शामिल करेंगे।

बता दें कि कांग्रेस ने सीहोर जिले की बुधनी सीट से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ रामायण सीरियल में ‘हनुमान’ बने विक्रम मस्ताल को मैदान में उतारा है, जिनका कांग्रेस में जोरदार विरोध होने लगा है।

विक्रम मस्ताल ने टीवी सीरियल रामायण-2 में ‘भगवान हनुमान’ का किरदार निभाकर खूब लोकप्रियता हासिल की है। 40 साल के विक्रम मस्ताल बुधनी के ही रहने वाले हैं। मस्ताल को टिकट मिलने पर कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह साप्रा ने कहा कि अब सीएम शिवराज को बड़ी चुनौती मिलेगी, क्योंकि मस्ताल कांग्रेस के हनुमान हैं

एमपी में 17 नवंबर को एक ही चरण में वोटिंग होगी। बड़ी संख्या में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर विक्रम मस्ताल को टिकट देने पर अपनी नाराजगी जताई।

बुधनी से आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संतोष शर्मा ने कहा कि हम 18 सालों से शिवराज सिंह चौहान के सामने संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस ने मुंबई से आए हीरोको टिकट दे दिया, जिसने दो महीने पहले ही पार्टी की सदस्यता ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles