रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के जरिए भाजपा सियासी धमक बनाने की कोशिश में जुटी
2024 की सियासी जंग जीतने के लिए भाजपा ने अयोध्या में राम मंदिर द्वारा बड़ी रणनीति तैयार की है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा राम मंदिर के जरिए पूरे देश में अपनी सियासी धमक बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। अयोध्या के राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है और पार्टी की ओर से इसे बिगशो बनाने के लिए व्यापक कार्यक्रम तैयार किया गया है।
22 जनवरी के बाद देश के सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार लोगों को अयोध्या लाने की तैयारी है। विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में रामलला के दर्शन के इच्छुक लोगों की सूची बनाने की जिम्मेदारी सांसदों और विधायकों को सौंप गई है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि अयोध्या से लौटने वाले लोग अपने क्षेत्रों मे राम मंदिर की भव्यता के बारे में लोगों को जानकारी देंगे और इससे पार्टी को बड़ा चुनावी फायदा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि राम मंदिर को लेकर पार्टी ने बड़ा चुनावी प्लान तैयार किया है। इसके तहत देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों से पांच-पांच हजार लोगों को अयोध्या ले जाने की तैयारी है। इन लोगों को अलग-अलग तिथियां पर अयोध्या लाया जाएगा। वैसे पार्टी की ओर से तीन महीने के भीतर करीब एक करोड़ लोगों को अयोध्या में दर्शन-पूजन कराने का लक्ष्य रखा गया है।
मौजूदा समय में भगवान रामलला का प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। विपक्षी दलों के नेताओं का भी मानना है कि इसके जरिए भाजपा अपना सियासी समीकरण साधने की कोशिश में जुटी हुई है।
भाजपा नेतृत्व की ओर से इस काम में पार्टी के सांसदों और विधायकों की मदद लेने का फैसला किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों की लिस्ट बनाने की जिम्मेदारी सांसदों और विधायकों को सौंपी गई है। 23 जनवरी के बाद विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को अयोध्या ले जाने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। दूर के शहरों से श्रद्धालुओं को अयोध्या लाने के लिए ट्रेनों की मदद ली जाएगी। अयोध्या में श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन आदि की व्यवस्था भी की जाएगी।
अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश के विभिन्न हिस्सों से सौ स्पेशल ट्रेन चलाए जाने की भी तैयारी है। 22 जनवरी के बाद इन ट्रेनों को करीब 100 दिनों तक चलाया जाएगा। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के बाद काफी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचेंगे।


popular post
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना
लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इज़रायली ड्रोन के गिरने की घटना लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा