बिहार: मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, कांग्रेस में शामिल

बिहार: मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, कांग्रेस में शामिल

बिहार में बीजेपी को आज बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद मंगलवार (02 अप्रैल) को बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से उन्होंने अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग को भी हटा लिया है।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को मेंशन करते हुए कहा, “बीजेपी के विश्वासघात से दुखी हूं। मैं पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। जेपी नड्डा और बीजेपी के छले जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद छोड़ रहा हूं।”

सूत्रों के मुताबिक वह भाजपा नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज़ थे। दरअसल इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद को टिकट नहीं दिया है। ऐसे में वो अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जो सीट बंटवारा हुआ है उसके तहत बीजेपी 17, जदयू 16, चिराग पासवान की पार्टी को 5, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट मिली है।

दूसरी ओर कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नौ सूचियां जारी कर अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बिहार में गठजोड़ के तहत कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।

वर्ष 2019 में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने किशनगंज को छोड़कर बिहार की 40 लोकसभा सीट में से 39 पर जीत हासिल की थी। किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

popular post

ईरान ने सूडानी नागरिकों के नरसंहार की कड़ी निंदा की

ईरान ने सूडानी नागरिकों के नरसंहार की कड़ी निंदा की ईरान ने सूडान के दक्षिणी

संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू

कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस

4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया

कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच

भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़

कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत

महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की

5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,

कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र

रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *