ISCPress

बिहार: मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, कांग्रेस में शामिल

बिहार: मुजफ्फरपुर से भाजपा सांसद अजय निषाद, कांग्रेस में शामिल

बिहार में बीजेपी को आज बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद मंगलवार (02 अप्रैल) को बीजेपी का दामन छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से उन्होंने अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ टैग को भी हटा लिया है।

कांग्रेस में शामिल होने से पहले उन्होंने बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी चीफ जेपी नड्डा को मेंशन करते हुए कहा, “बीजेपी के विश्वासघात से दुखी हूं। मैं पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। जेपी नड्डा और बीजेपी के छले जाने से छुब्ध होकर मैं पार्टी के सभी पद छोड़ रहा हूं।”

सूत्रों के मुताबिक वह भाजपा नेतृत्व द्वारा टिकट काटे जाने से नाराज़ थे। दरअसल इस बार बीजेपी ने मुजफ्फरपुर सीट से अजय निषाद को टिकट नहीं दिया है। ऐसे में वो अब कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जो सीट बंटवारा हुआ है उसके तहत बीजेपी 17, जदयू 16, चिराग पासवान की पार्टी को 5, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को एक-एक सीट मिली है।

दूसरी ओर कांग्रेस बिहार की कुल 40 लोकसभा सीटों में से नौ पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, 26 सीट पर उसकी सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस नौ सूचियां जारी कर अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। बिहार में गठजोड़ के तहत कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।

वर्ष 2019 में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने किशनगंज को छोड़कर बिहार की 40 लोकसभा सीट में से 39 पर जीत हासिल की थी। किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की थी। देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Exit mobile version