अडानी की कमाई प्रतिदिन 1600 करोड़, किसान की मात्र 27 रुपये: प्रियंका गांधी
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोमवार को धार के कुक्षी और इंदौर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचीं। यहां उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रियंका के भाषण में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के वायरल हो रहे वीडियो का भी जिक्र आया। उन्होंने इसके अलावा रोजगार, महंगाई और जनता को प्रभावित करने वालीं केंद्र की नीतियों पर भी सरकार की आलोचना की। इन सभाओं में प्रियंका ने कांग्रेस की गारंटियों को भी दोहराया।
प्रियंका ने कहा कि हम नौजवानों को गारंटी देते हैं कि 2 लाख सरकारी पदों को जल्द भरने का काम हमारी सरकार करेगी, बेरोजगार युवाओं को 3000 रु. तक की मदद दी जाएगी। प्रियंका के आरोपों पर केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस को हार का आभास हो गया है, इसलिए वह तथ्यहीन आरोप लगाकर लोगों को गुमराह कर रही है।
प्रियंका ने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है, बड़े-बड़े महल बन रहे हैं, अभी कल कृषि मंत्री के बेटे का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सैकड़ों करोड़ रूपये की लेनदेन की बात कर रहे हैं। प्रियंका ने कहा कि मोदी जी के उद्योगपति मित्र अडानी एक दिन में 1600 करोड़ कमा रहे हैं और किसान मात्र 27 रुपए कमा रहा है।
भाजपा की जितनी भी घोषणा की जा रही है वह पूरी तरीके से खोखली है जबकि कांग्रेस की सरकारों ने हमेशा आपके अधिकारों को आपके हाथ में देने का काम किया है। पहले बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियों से रोजगार मिलते थे लेकिन आज सरकार ने सभी बड़ी कंपनियों को ही बेचने का काम किया है।
प्रियंका ने कहा कि छोटे व्यापारियों पर GST जैसे कानून लाकर उनसे भारी टैक्स वसूला जा रहा है, जिससे लगातार महंगाई बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब नरेंद्र मोदी जी कहते थे कि सचिन सेंचुरी मरेगा या प्याज़। प्रियंका ने कहा कि विराट ने भी सेंचुरी मार ली है और प्याज़ ने भी अब उनकी सरकार है तो अब वो इसपर क्या बोलेंगे।
प्रियंका ने कहा कि पहले जो सिलेंडर 400 रु का मिलता था वह 1200 का यह देने लगे हैं और चुनाव से पहले यह सिलेंडर को 450 करने की बात करते हैं लेकिन क्या यह सिलेंडर 450 का आपको पहले नहीं मिल सकता था? उन्होंने कहा कि यहां के मुख्यमंत्री ने पिछले 18 सालों में 22000 घोषणाएं की हैं लेकिन इन्होंने 22 घोषणाएं भी अपनी पूरी नहीं की है।
उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़ में जहाँ कांग्रेस की सरकार है वहां पर आपकी संपत्ति और पैसे को वापिस आपको ही देने का काम किया जा रहा है। आज छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार धान के लिए 2400 से अधिक समर्थन मूल्य दे रही है। छत्तीसगढ़ में किसानों का हाल यह है कि उनके परिवार के लोग जो दूर कमाने जाते थे वह वापिस आ रहे हैं।

popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा