लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग के मुद्दे पर आप-कांग्रेस की बैठक ख़त्म
कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल पार्टियों से सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा शुरू कर दी है। कांग्रेस पार्टी की ओर से मुकुल वासनिक, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश गठबंधन के नेताओं से बातचीत कर रहे हैं।
7 जनवरी को मुकुल वासनिक के दिल्ली स्थित आवास पर पहली मीटिंग बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर हुई। पंजाब की 13 और दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों को लेकर सोमवार (8 जनवरी) को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं के बीच मीटिंग हुई। इसमें संदीप पाठक, आतिशी और सौरभ भारद्वाज शामिल हुए।
बैठक के बाद कांग्रेस की अलायंस कमेटी के प्रमुख मुकुल वासनिक ने कहा कि बहुत अच्छी बैठक थी। अरविंद केजरीवाल ने अपने प्रतिनिधियों को बैठक के लिये भेजा। दो से ढाई घंटे चर्चा हुई। बड़े अच्छे माहौल में चर्चा हुई है। उन्होंने आगे कहा, ”ये चर्चा आगे भी चलेगी। कुछ दिनों में हम फिर मिलेंगे। जिसमें हम सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देंगे।
उन्होंने कहा कि दोनों दलों के बीच क्या चर्चा हुई उस पर टिप्पणी नहीं कर सकते। थोड़ा इंतजार करिये। पूरी जानकरी देंगे। दोनों ही पार्टी इस गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। बीजेपी को कड़ी टक्कर देंगे।
बता दें कि, रविवार को RJD और कांग्रेस नेताओं के बीच करीब ढाई घंटे बैठक हुई। इसमें राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की ओर से सांसद मनोज झा और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल हुए। बैठक में कांग्रेस ने RJD से 9 सीटों की डिमांड की है। पिछली बार भी कांग्रेस बिहार में 9 सीटों पर लड़ी थी, हालांकि उसे एक पर ही जीत मिली।
बैठक को लेकर RJD सांसद मनोज झा ने कहा- कल की पहली बैठक थी, यह तय हुआ कि उम्मीदवार चाहे किसी भी दल का हो, वह INDIA गठबंधन का उम्मीदवार होगा। आने वाले दिनों में तमाम दलों का शीर्ष नेतृत्व सीट शेयरिंग का मुद्दा सुलझा लेगा।
आप और कांग्रेस में किस-किस राज्य को लेकर चर्चा हुई इसका जवाब दोनों ही दलों के नेताओं ने नहीं दिया। पिछले दिनों सूत्रों ने बताया था कि पंजाब में कांग्रेस 6 और दिल्ली में तीन सीटों की मांग कर रही है। ऐसे में देखना होगा कि आप और कांग्रेस कितनी-कितनी सीटों पर चुनाव लड़ती है। पंजाब में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में जुबानी जंग भी देखने को मिली है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा