शिवराज सरकार कर रही रूसी सेना जैसा व्यवहार: ओवैसी

शिवराज सरकार कर रही रूसी सेना जैसा व्यवहार: ओवैसी

मध्यप्रदेश में खरगौन हिंसा जो लोग शामिल थे जिला प्रशासन और पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. प्रशासन उन सभी लोगों के घरों को तोड़ रहा हैं जो इस हिंसा में शामिल थे जिस पर लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने एमपी सरकार पर निशाना साधते हुए ऐसी कार्रवाई को पूरी तरह से अवैध बताया.

ओवैसी ने कहा कि राज्य सरकार ने न्याय की सामान्य प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया. जो कि पूरी तरह से गलत है.

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मध्यप्रदेश कि सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार रूसी सेना की तरह व्यवहार कर रही है, जैसे कि रूसी सेना यूक्रेन में घरों को नष्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि घरों को क्यों तोड़ रहे हैं. परिवार बेसहारा हो जाएंगे. सरकार की इस कार्रवाई को लेकर निश्चय ही अदालत का दरवाजा खटखटाएंगे.

बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर जिला प्रशासन और पुलिस ने रामनवमी के जुलूस पर हुए हमले में शामिल लोगों के घरों को तोड़ दिया है. अधिकारियों ने करीब 45 घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाया. सोमवार को करीब 16 घरों और 29 दुकानों को तोड़ा गया. और 84 आरोपियों को गिरफ्तार करके खरगोन में कर्फ्यू लगा दिया गया है.”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles