यमन ने दी बदले की धमकी , सऊदी अरब ने स्टेडियम पर की भीषण बमबारी

यमन ने दी बदले की धमकी , सऊदी अरब ने स्टेडियम पर की भीषण बमबारी सऊदी गठबंधन के लड़ाकों ने यमन के उत्तर में स्थित अल-सौरा स्टेडियम सहित यमन की राजधानी सना में शुक्रवार सुबह विभिन्न क्षेत्रों में बमबारी की।

यमन के अल-मयादीन समाचार नेटवर्क ने यमनी राजधानी में अपने संवाददाता के हवाले से कहा कि उत्तरी सना में भीषण विस्फोटों की आवाज सुनी गई। रिपोर्ट के मुताबिक गठबंधन के लड़ाकों ने अल- सौरा स्टेडियम पर तीन बार बमबारी की है। रिपोर्ट के अनुसार  सऊदी गठबंधन के लड़ाकों ने यमनी राजधानी के दक्षिण में अल-जुबैरी स्ट्रीट पर भी बमबारी की और उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। यमनी सूत्रों ने पुष्टि की है कि हमले में नागरिक घायल हुए हैं।

अल-सौरा स्टेडियम पर हमले से पहले  यमनी अंसारुल्लाह ने सऊदी गठबंधन के इस दावे को खारिज कर दिया कि अल-सौरा स्टेडियम में हथियार थे और मीडिया से स्टेडियम में जाने और हमलावरों को बेनकाब करने के लिए उनके झूठ का पर्दाफाश करने का आह्वान किया।

सऊदी अरब के नेतृत्व में एक गठबंधन यमनी के अपदस्थ राष्ट्रपति अब्द रब्बो मंसूर हादी को सत्ता बहाल करने के लिए अप्रैल 2015 से भारी हवाई, जमीन और समुद्री हमलों के साथ गरीब यमनी देश को निशाना बना रहा है। इन हमलों ने यमन के बुनियादी ढांचे को नष्ट कर दिया है और इस गरीब अरब देश में गरीबी, बेरोजगारी और संक्रामक रोगों का प्रसार हुआ है। हमले शुरू होने के बाद से अब तक हजारों यमनी नागरिक मारे गए हैं और घायल हुए हैं।

बता दें कि यमन के हौसी जवाबी हमलों ने सऊदी अरब को परेशान कर रखा है। तेल के कुओं और पेट्रोलियम संयंत्रों पर लगातार किए जा रहे हमलों से परेशान प्रिंस सलमान ने ब्रिटिश सेना की मदद ली है। ब्रिटिश सेना की 16 वीं रेजिमेंट रॉयल आर्टिलरी के गनर को सऊदी अरब में तेल के खेतों में चुपचाप तैनात किया गया था ताकि हौसी के ड्रोन हमलों से तेल के कुओं की रक्षा की जा सके।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles