सऊदी अरब से संबंधों को लेकर उचित समय पर लेंगे फैसला

सऊदी अरब से संबंधों को लेकर उचित समय पर लेंगे फैसला तुर्की के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोगान ने सऊदी अरब और तुर्की के संबंधों को लेकर उचित समय पर फैसला लेने की बात कही है ।

सऊदी अरब से तुर्की के संबंधों पर बात करते हुए रजब तय्यब अर्दोगान ने कहा कि वह सऊदी अरब और तुर्की के बीच संबंधों को मजबूत बनाने के लिए उचित समय पर निर्णायक कदम उठाएंगे।

तुर्की के टीआरटी चैनल से बात करते हुए रजब तय्यब अर्दोगान ने यह विचार व्यक्त किए।

संयुक्त अरब अमीरात और तुर्की के संबंधों के हवाले से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यूएई को लेकर हमने जो निर्णय लिए हैं वह बेहद ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण हैं और निकट भविष्य में वह यूएई का दौरा करेंगे ।

अल अरेबिया की रिपोर्ट के अनुसार अर्दोगान ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के साथ गत सप्ताह होने वाले समझौते दोनों देशों के मधुर रिश्तों का एक नया अध्याय है। मिस्र और तुर्की के संबंधों के हवाले से रजब तय्यब अर्दोगान ने कहा कि निकट भविष्य में काहिरा के साथ संबंधों में भी नया बदलाव देखने को मिलेगा।

याद रहे कि संयुक्त अरब अमीरात के युवराज और संयुक्त सैन्य बलों के उप प्रमुख मोहम्मद बिन ज़ाएद ने बुधवार को ही तुर्की के राष्ट्रपति भवन में रजब तय्यब अर्दोगान से मुलाकात करते हुए दोनों देशों के संबंधों और दोनों के बीच वार्ता को लेकर मुलाकात की थी।

संयुक्त अरब अमीरात की अधिकारिक न्यूज़ एजेंसी WAM के अनुसार दोनों देशों ने साझा हितों के साथ साथ क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श किया । दोनों देशों के बीच कई आपसी समझौते भी हुए थे जिनके अनुसार दोनों देश आपसी संबंधों को बढ़ाते हुए साझा हितों के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles