हम युद्ध नहीं चाहते, फिर भी समझ न आये तो हमारे दुश्मनों का अंजाम देख लो : ईरान

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने नेशनल सिक्योरिटी एवं फॉरेन पॉलिसी कमिशन की बैठक के अवसर पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम किसी भी प्रकार का तनाव चाहते हैं न ही कोई संघर्ष। उन्होंने ईरान और उसके घटकों के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के हालिया क़दमों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिकी चुनाव में रुस्वा हो चुके ट्रम्प के फैसलों से ईरानी राष्ट्र के इरादों और हौसलों पर कोई फ़र्क़ नहीं पड़ने वाला।
जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि फिर भी अगर कोई ईरान के खिलाफ हमला करने के सपने संजोए हुए है तो उसे हमारे खिलाफ हमला करने वालों का इतिहास देख लेना चाहिए। ट्रम्प प्रशासन अगले एक या दो दिन में खत्म हो जाएगा जबकि इस्लामी गणतंत्र ईरान शान से अपना सफर तय करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles