वाशिंगटन पोस्ट की दो टूक, इस्राईल ने की अल जज़ीरा के पत्रकार की हत्या

वाशिंगटन पोस्ट की दो टूक, इस्राईल ने की अल जज़ीरा के पत्रकार की हत्या

अल जज़ीरा की पत्रकार शीरीन अबू आक़ेलेह की हत्या पर बात करते हुए बैतुल मुकद्द्स में वाशिंगटन पोस्ट के मुख्य संपादक ने कहा कि हमारी जाँच से यह बात साबित होती है कि शीरीन अबू आक़ेलेह की मौत को लेकर इस्राईल के दावे झूठे हैं . शीरीन की मौत फिलिस्तीनियों के हाथों नहीं हुई है बल्कि उनकी हत्या इस्राईल के सैन्य बलों ने की है.

उन्होंने कहा कि शीरीन अबू आक़ेलेह की मौत को लेकर चश्मदीद गवाहों के बयान, और घटनास्थल पर मौजूद लोगों की बातें हमारी जांच के बाद एक दम सही पाई गई हैं.

वाशिंगटन पोस्ट के संपादक ने कहा, “हमने इस संबंध में एक विशेष जांच की, हमने सब गवाहों के बयान की समीक्षा की और सभी रिपोर्टों और गवाहों की गवाही का विश्लेषण किया. हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि इस स्नबन्ध में इस्राईल के दावे झूठे हैं. हमारे जांच इस्राईल की उस बात का पूरी तरह खंडन करती है जिसमे कहा गया है कि फिलिस्तीनी और इस्राईली बलों के बीच जारी गोलीबारी के दौरान ही किसी फिलिस्तीनी ने शीरीन अबू आक़ेलेह को गोली मार दी थी.

उन्होंने कहा कि इस्राईली सेना बिना किसी कारण के गोलीबारी कर रही थी. हमारी जांच से इस्राईल का वह दावा भी रद्द होता है जिसमे कहा गया है कि दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी के दौरान ही फिलिस्तीन की ओर से शीरीन को गोली मारी गई थी.

बता दें कि बुधवार, 12 मई की सुबह जेनिन शरणार्थी शिविर पर हमला करते हुए इस्राईल के सैन्यबलों ने “अल जज़ीरा” की रिपोर्टर “शिरीन अबू आक़ेलेह को गोली मार दी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Hot Topics

Related Articles