अमेरिका में सत्ता संभालने के बाद से बाइडन ने विश्व के कई नेताओं से वार्ता की लेकिन अपने निकट सहयोगी और मीडिल ईस्ट में अमेरिका की पुलिस माने जाने वाले इस्राईल के प्रधानमंत्री से कोई वार्ता नहीं की थी जिसे लेकर विश्व जगत और विशेष कर इस्राईल में चर्चा का बाज़ार गर्म था। अब बाइडन ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की है।
बाइडन के सत्ता संभालने के बाद करीब एक महीने तक दोनों राष्ट्र प्रमुखों के बीच बात नहीं होने से इस्राईल में दोनों सहयोगी देशों के बीच संबंधों को लेकर चिंता जाहिर की जाने लगी थी। दोनों नेताओं के बीच बातचीत होने के बारे में सबसे पहले घोषणा नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से की गई। नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से जारी बयान में इस बातचीत को गर्मजोशी भरी एवं दोस्ताना बताते हुए कहा गया कि दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बातचीत हुई। बाइडन ने भी संवाददाताओं से बात करते हुए इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि, हमारे बीच अच्छी बातचीत हुई।
याद रहे कि इस्राईल में एक बार फिर 23 मार्च को चुनाव होने हैं। नेतन्याहू के कार्यालय की ओर से कहा गया है कि, ‘दोनों नेताओं ने लंबे समय से जारी अपने निजी संपर्कों को रेखांकित किया और इस्राईल एवं अमेरिका के बीच संबंधों को मजबूत बनाए रखने की खातिर मिलकर काम करने पर ज़ोर दिया।
रिपोर्ट के अनुसार दोनों नेताओं के बीच चर्चा में ईरान की ओर से परमाणु हथियारों के विकास के कारण उत्पन्न खतरे’ और कोरोना महामारी से लड़ाई के प्रयासों तथा अरब देशों के साथ इस्राईल के समझौतों का विस्तार करने की मंशा जैसे कई विषय शामिल थे।
ज्ञात रहे कि जनवरी में बाइडन के शपथ लेने के समय से अब तक नेतन्याहू से बाइडन की वार्ता न होने पर इस्राईल में कई सुगबुगाहटें थीं इस्राईल में चिंता थी कि पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के गर्मजोशी भरे व्यवहार के बाद यह संवादहीनता दोनों करीबी सहयोगी देशों के बीच रिश्तों की प्रगाढ़ता को कम कर सकती है।
इस्राईल में सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री पद पर क़ाबिज़ रहने वाले नेतन्याहू अमेरिका के राष्ट्रपतियों और अन्य वैश्विक नेताओं से अपने करीबी रिश्तों को लेकर जाने जाते हैं। उन्हें उम्मीद है कि वह बाइडन को ईरान के परमाणु समझौते में पुन: शामिल करने से रोक लेंगे। जिसका इस्राईल पुरजोर विरोधी है।


popular post
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे
बिहार चुनाव नतीजों के रुझानों में एनडीए को बहुमत, महागठबंधन पीछे बिहार चुनाव के शुरुआती
संयुक्त अरब अमीरात ने इस्राईली नागरिकों को वीज़ा देना किया शुरू
कुछ दिनों पहले इस्राईल के साथ अपने संबंधों को सार्वजनिक कर कई समझौते पर हस्ताक्षर
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस
4 दिसंबर भारतीय नौसेना दिवस हर देश किसी न किसी तारीख़ को नौसेना दिवस मनाया
कल से शुरू होगी टी-20 सीरीज, जानिए कितने बजे खेला जाएगा मैच
भारतीय टीम फ़िलहाल अपने ऑस्टेलिया के दौरे पर है जहाँ पर अब तक एकदिवसीय सीरीज़
कुछ हफ़्तों में मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन आने की उम्मीद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कोरोना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक सर्वदलीय बैठक की. पीएम मोदी ने
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में लगा तगड़ा झटका, सिर्फ एक सीट पर मिल सकी जीत
महाराष्ट्र में बीजेपी को विधान परिषद चुनाव में तगड़ा झटका लगा है. विधान परिषद की
5वें दौर की बैठक: किसानों का दो टूक जवाब हम सरकार से चर्चा नहीं, बल्कि ठोस जवाब चाहते हैं वो भी लिखित में,
कृषि कानूनों को लेकर पिछले 9 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ केंद्र
रूस की नसीहत, वेस्ट बैंक में एकपक्षीय कार्रवाई से बचे इस्राईल
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ ने मेडिटरेनीयन डायलॉग्स बैठक को संबोधित करते हुए कहा